Trending Photos
Dungarpur Police: डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर साबेला बायपास पर स्थित श्री राममंदिर परिसर में खुदाई के दौरान भगवान बजरंग बली की मूर्ति निकली है. कथित तौर पर सलूंबर जिले के जावद निवासी युवक को डूंगरपुर में भूमि पर मूर्ति गड़े होने का सपना आया था. जिसके बाद जेसीबी से खुदाई की गई और भगवान बजरंगबलि की मूर्ति निकली.
दरअसल नवाडेरा गांव में आज श्री राम उत्सव के तहत शोभायात्रा निकाली गई थी. इसके बाद वहा सलूंबर जिले का रहने वाला युवक लक्ष्मण पहुंचा और उसने श्रद्धालुओं को बताया कि उसे भगवान श्री राम ने तीन बार सपने में आकर बताया था कि इसी जगह हनुमान जी की मूर्ति गड़ी हुई है. इस पर श्रद्धालुओ ने जेसीबी की मदद से मौके पर खुदाई करवाई तो करीब तीन 5 फीट की खुदाई में मौके पर हनुमान जी की मूर्ति दिखाई देने लगी. इसके बाद मूर्ति को बाहर निकलवाया गया.
सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. इधर, हनुमानजी की मूर्ति के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई. श्रद्धालुओ ने बजरंग बली के जयकारे लगाते हुए आतिशबाजी की. इधर जिला प्रशासन को भी मामले की जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें-