LIVE Updates | Chaurasi By Election 2024 Results Live: BAP के अनिल कटारा की जीत की हुई जीत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2526306

LIVE Updates | Chaurasi By Election 2024 Results Live: BAP के अनिल कटारा की जीत की हुई जीत

Chaurasi By Election 2024 Results Live: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. चौरासी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में शाम 6 बजे तक 74.10 प्रतिशत मतदान हुआ. यह प्रतिशत पिछले वर्ष के विधानसभा चुनावों की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत कम है, जब मतदान का प्रतिशत 81.76 था. चौरासी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और बीएपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. BAP के अनिल कटारा की जीत लगभग तय है.16 वे राउंड में 16702 मतों से चल रहे आगे बस 2 राउंड में अब 22623 मतों की गणना शेष.  
 

Chaurasi by election results live

Chaurasi By Election 2024 Results Live, Karilal Nanoma vs Mahesh Rot, Anil Katara: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. चौरासी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में शाम 6 बजे तक 74.10 प्रतिशत मतदान हुआ. यह प्रतिशत पिछले वर्ष के विधानसभा चुनावों की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत कम है, जब मतदान का प्रतिशत 81.76 था. BAP के अनिल कटारा की जीत लगभग तय है.16 वे राउंड में 16702 मतों से चल रहे आगे बस 2 राउंड में अब 22623 मतों की गणना शेष.  

Chaurasi By Election Results 2024 Live

चौरासी विधानसभा में 2.55 लाख से अधिक मतदाता हैं. इस विधानसभा में हुए उपचुनाव में 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और बहुजन आगाड़ी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. चौरासी विधानसभा में कुल 251 मतदान केंद्र बनाए गए, जिनमें 8 महिला मतदान केंद्र, 8 युवा मतदान केंद्र, 1 दिव्यांग और 10 आदर्श मतदान केंद्र शामिल हैं.

चौरासी में 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो रहा है, जिसमें भाजपा के कारीलाल ननोमा, कांग्रेस के महेश रोत और बीएपी के अनिल कटारा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. निष्पक्ष मतदान को लेकर 40 माइक्रो ऑब्जर्वर की टीमें लगातार फील्ड में मॉनिटरिंग करती रहीं.

Trending news