Sikar News: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का सीकर दौरा, विद्युत विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2527094

Sikar News: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का सीकर दौरा, विद्युत विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

Sikar News: ऊर्जा विभाग राज्य मंत्री हीरालाल नागर आज एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए. मंत्री नागर ने आज दोपहर को विद्युत विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों की जिला कलेक्टर सभागार में बैठक ली.

Sikar News: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का सीकर दौरा, विद्युत विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक
Sikar News: ऊर्जा विभाग राज्य मंत्री हीरालाल नागर आज एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए. मंत्री नागर ने आज दोपहर को विद्युत विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों की जिला कलेक्टर सभागार में बैठक ली. बैठक के दौरान सैनिक कल्याण राज्य मंत्री प्रेमसिंह बाजोर, सीकर सांसद अमराराम, धोद विधायक गोरधन वर्मा, झुंझुन के नवलगढ़ से विधायक विक्रम सिंह जाखल भी मौजूद रहे.
 
बैठक में मंत्री ने संभाग स्तरीय अधिकारियों से कृषि कनेक्शन की स्थिति और प्रकृति के बारे में जानकारी जुटाई. इसके साथ ही आरडीएसएस और कुसुम योजना की वर्तमान स्थिति के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया. वही मंत्री नागर ने रबी के सीजन में नियमित विद्युत सप्लाई की तैयारी के बारे में भी अभी बाकी ओर से की जा रही तैयारी के बारे में चर्चा की.
 
इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और डिस्कॉम तंत्र की कार्यप्रणाली, व्यवस्था और आगामी योजनाओं के बारे में भी विद्युत विभाग के अधिकारियों से फीडबैक लिया. बैठक के दौरान धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने खेती का समय होने के कारण कृषि कनेक्शन बढ़ाने की बात कही. इसके साथ ही धोद विधायक ने रशीदपुरा में बनाए गए नए बिजली स्टेशन का निजीकरण नहीं करने पर ऊर्जा मंत्री नगर का आभार जताते हुए कहा सांवली, गुनाठू, भुखरों का बास सहित अन्य जगह ग्रेड स्टेशन बनने मांग करते हुए कहा नए ग्रेड बनने से से किसानों को बिजली संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकती है.
 
नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने अपने क्षेत्र में किसानों को दिन में बिजली देने की मांग भी रखी. सांसद अमराराम ने काफी समय से पेंडिंग चल रहे कृषि और घरेलू कनेक्शन के समाधान बात कही, जिस पर ऊर्जा मंत्री नागर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को प्रतिमा है बिजली कनेक्शन की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश भी दिए. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने नए बिजली संबंधी समस्या पर बोलते हुए कहा कुछ प्रसारण संबंधी समस्याएं हैं.
 
क्योंकि समय पर प्लानिंग नहीं होने के कारण ओवरलोड बड़ा है. वहीं परमिशन की भी अड़चनें थी लेकिन वह अब क्लियर हो चुकी है. जल्द ही नए जीएसएस बनाने की स्पीड भी बढ़ेगी, जिसे लोगों को बिजली के कनेक्शन भी जल्द ही मिल पाएंगे. नए कनेक्शन या अन्य बिजली सप्लाई संबंधी समस्या बारिश से पहले पूरी कर ली जाएगी. विभाग के निजीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा सरकार अभी प्राइवेटीजेशन नहीं करेगी.
 
लोगों में झूठी भ्रम की स्थिति बनी हुई है. मंत्री नागर ने प्रधानमंत्री ऊर्जा योजना को आगे बढ़ाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में सीकर सांसद अमराराम ने थोई इलाके में एक जले हुए ट्रांसफार्मर का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने से वह ठीक नहीं हुआ. जब भी अधिकारियों को उसके बारे में पूछते हैं तो जवाब मिलता है कि आ रहा है, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं आया। इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वह पुराने मॉडल का है.
 
उसका ट्रांसपोर्टेशन के लिए प्रक्रिया पूरी कर दी गई है.अमराराम ने जब बिजली कनेक्शन के पेंडेंसी का जिक्र किया तो मंत्री ने कहा की पुरानी सरकार ने कनेक्शन तो जारी कर दिए. लेकिन उनके पास में न तो कोई इंफ्रास्ट्रक्चर था और नहीं कोई प्लान लेकिन अब राजस्थान सरकार लगातार बिजली के क्षेत्र में काम कर रही है, जिससे कि आने वाले समय में सरकार को महंगी दरों पर बिजली न खरीदनी पड़े.
 
इसके साथ ही किसानों को भी पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाई जा सके. पूर्व की सरकार हर तीन या 6 महीने से लोन लेकर पैसा लगाती थी. लेकिन हमने अब तक कोई भी लोन नहीं लिया है. बैठक में मंत्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों को कहा कि विभाग में प्राइवेट लोगों को लगाओ, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वहां विभाग के आदमी भी उनके साथ काम करने वाले हो और उन पर मॉनिटरिंग रख सके.
 
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि दोपहर में भी किसानों को ज्यादा से ज्यादा बिजली मिल सक. इसके लिए प्रयास है कि हर जीएसएस से दोपहर में भी बिजली दी जा सके. अब तक राइजिंग राजस्थान में 20 लाख करोड़ के MOU अब तक हो चुके हैं. यह आंकड़ा 25 लाख करोड़ तक पहुंचेगा. जल्द ही हम ऊर्जा नीति भी लेकर आएंगे, जिससे कि यहां आने वाले इन्वेस्टर भी प्रोत्साहित हो और युवाओं को भी ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके.

Trending news