Rajsamand News: राजसमंद जिले में चल रही जांच लैबों को लेकर राजसमंद के भाजपा नेता नर्बदा शंकर पालीवाल ने मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि इसको लेकर भाजपा नेता पालीवाल ने राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और राजसमंद सीएमएचओ हेमंत कुमार बिंदल को भी शिकायत भरी मेल ईमेल की है.
Trending Photos
Rajsamand News: राजसमंद जिले में चल रही जांच लैबों को लेकर राजसमंद के भाजपा नेता नर्बदा शंकर पालीवाल ने मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि इसको लेकर भाजपा नेता पालीवाल ने राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और राजसमंद सीएमएचओ हेमंत कुमार बिंदल को भी शिकायत भरी मेल ईमेल की है.
वहीं इस ईमेल में उन्होंने लिखा है कि राजसमंद जिले सहित नगर परिषद क्षेत्र में कई जांच लैब अवैध तरीके से चल रही है, जिन पर जांच विशेषज्ञ भी नहीं है और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खेला जा रहा है. वहीं भाजपा नेता पालीवाल ने कहा है कि जो गलत है उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया जाए और अवैध चल रही जांच लैबो को तुरंत बंद करते हुए उन पर मुकदमा भी दर्ज किया.
जब इस पूरे मामले को लेकर राजसमंद के सीएमएचओ डॉक्टर हेमंत कुमार बिंदल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 9 महीने के अंदर अभी तक कोई भी जांच लैबों को लाइसेंस नहीं दिया गया है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि हमारे यहां से सोनोग्राफी सेंटर को लाइसेंस दिए जाते हैं ना कि इन अन्य जांच लैबों को.
जानकार सूत्रों के अनुसार किसी हॉस्पिटल को ही स्वास्थ्य जांच लैब लगाने की परमिशन दी जाती है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर राजसमंद सीएमएचओ बिंदल ने जांच और पूरे मामले की जानकारी जुटाने के साथ ही पल्ला झाड़ते हुए अपनी बात को विराम दिया. अब सवाल ये उठता है क्या भोली भाली जनता के स्वास्थ्य के साथ इसी तरीके से जिले में खिलवाड़ होता रहेगा या कोई ठोस कार्रवाई होगी.