दौसा जिले के सिकंदरा चौराहे पर चलती कार आग का गोला बन गई. कार में सवार लोग दौसा के निवासी थे.आग की सूचना पर सिकंदरा पुलिस भी मौके पर पहुंची.
Trending Photos
Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा चौराहे पर चलती कार आग का गोला बन गई. देखते-देखते कार धूं-धूं कर जल उठी. हालांकि कार में सवार सभी लोगों को वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
कार में सवार लोग दौसा के निवासी थे और NH 21 पर सिकंदरा चौराहे के समीप दौसा आते समय कार में अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर सिकंदरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जल चुकी थी.
आग लगने की वजह क्या रही यह तो अभी तक साफ नहीं लेकिन माना जा रहा है कोई शॉर्ट-सर्किट की वजह से कार में आग लगी. कार में सवार दौसा निवासी दीपक शर्मा और उसका परिवार सवार था, इस दौरान हादसा हुआ.
पढ़िए हादसे की एक और खबर
मकराना में पतंग लूटने के चक्कर में एक बच्चे की हुई मौत
Makrana, Nagaur News: नागौर के मकराना शहर में पतंग लूटने के चक्कर में मंगलवार को एक विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया.
जानकरी के अनुसार इरफान पुत्र सिकंदर अली सपनिगर निवासी गुलजारपुरा मकराना शहर के जामा मस्जिद इलाके पर मकर संक्रांति पर पतंग लूट रहा था. इस दौरान एक पतंग आया और वहां पर लगे ट्रांसफार्मर के तारों में फंस गया, जिसे पकड़ने के चक्कर में बालक ट्रांसफॉर्मर के पास की दीवार पर चढ़ गया और करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर एंबुलेंस और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद बिजली को बंद करवाकर बच्चे के शव को उतारा गया. पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से उसके शव को मकराना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.