राजस्थान के अलवर में बढ़ते हुए प्रदूषण से अब जिला अस्पताल में भी आंखों से संबंधित खुजली और दमा एलर्जी के मरीजों की बढ़ोतरी होने लगी है. अलवर शहर के AQI की बात करें. तो करीब 171 के आसपास है. वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो अधिकतम 191 औद्योगिक क्षेत्र में और न्यूनतम 97 AQI रहा है.
Trending Photos
Alwar News: बढ़ते हुए प्रदूषण से अब जिला अस्पताल में भी आंखों से संबंधित खुजली और दमा एलर्जी के मरीजों की बढ़ोतरी होने लगी है. अलवर शहर के AQI की बात करें. तो करीब 171 के आसपास है. वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो अधिकतम 191 औद्योगिक क्षेत्र में और न्यूनतम 97 AQI रहा है.
राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के चेस्ट फिजिशियन डॉ विष्णु गोयल ने बताया कि अभी मौसम की गिरावट के साथ साथ प्रदूषण की बढ़ोतरी के चलते दमा, अस्थमा, खांसी और स्वास्थ्य से संबंधित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. अगर इसी रफ्तार से प्रदूषण में अगर बढ़ोतरी हुई. तो मरीजों की संख्या की तादाद भी बढ़ जाएगी.
मुख्यतः अगर बात करें तो प्रदूषण की वजह से जो पहले से दमा और अस्थमा के मरीज है. उनको स्वास लेने में ज्यादा तकलीफ हो रही है. ऐसे में मरीज निरन्तर चिकित्सक से सलाह लेकर संबंधित बीमारियों की दवाइयां लेते रहें. वहीं अगर बात करें ज्यादातर मरीज जो लगातार धूम्रपान करते हैं ,उनकी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं अगर इस बढ़ते प्रदूषण के प्रभाव से बच्चों पर पड़े प्रभाव को देखें तो इनपर एटॉमिक अस्थमा की संख्या भी बढ़ने लगी है.
जिला अस्पताल प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सुनील चौहान ने बताया कि सामान्य चिकित्सालय की OPD की बात करें तो करीब 3000 से ऊपर है. जो बढ़ते प्रदूषण के साथ साथ बढ़ोतरी हुई है. वहीं, अगर प्रदूषण की वजह से अगर बात की जाए तो आखों से सम्बंधित समस्या के चलते मरीजों की संख्या करीब 20% ज्यादा हुई है. मुख्यतः प्रदूषण के चलते आंखों में जलन, सूजन, खुजली, आंखें लाल होना जैसी समस्या सामने आई हैं.
वहीं अगर बात करें इस बढ़ते हुए प्रदूषण की तो सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है, जो मरीज पहले से किसी अन्य बीमारी से ग्रसित है. तो उस पर अत्यधिक प्रभाव पड़ने की आशंका है. ऐसे में मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए. अगर अपने घर से बाहर कहीं घूमने या किसी काम की वजह से निकलते हैं. तो आंखों पर चश्मा अवश्य पहनें और जब घर वापस लौटें तो ठंडे पानी से अपनी आंखों को साफ करें.
अगर फिर भी आंखों से संबंधित कोई समस्या आती है तो संबंधित डॉक्टर की जानकारी के बाद आंखों की दवाई का उपयोग भी कर सकते हैं. आंखों से संबंधित बीमारी से अगर बचाव करना है बिना वजह धूल भरी जगह पर ना निकलें और समय समय पर अपनी आंखों को ठंडा पानी से धोते रहें. वहीं अगर घर पर हैं तो पौष्टिक भोजन का सेवन करें पानी पर्याप्त मात्रा में लेते रहें क्योंकि सर्दी के चलते अधिकतर लोग पानी कम पी पाते हैं.