डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सीमलवाडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भादर की दो स्कूलों में, तीन-तीन कमरों के निर्माण के लिए 25-25 लाख बजट स्वीकृत.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सीमलवाडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भादर की दो स्कूलों में, तीन-तीन कमरों के निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में समाज सेवी व जनप्रतिनिधियों ने कमरों के निर्माण की आधार शिला रखी. दोनों स्कूलों में रामसा के माध्यम से प्रत्येक स्कूल 25-25 लाख की लागत से तीन-तीन कमरों का निर्माण करवाया जाएगा. राज्य सरकार ने जिले की सीमलवाडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भादर की राजकीय प्राथमिक विद्यालय वाग्वा भादर और राजकीय प्राथमिक विद्यालय भंडारा भादर को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया था. दोनों स्कूलों के क्रमोन्नत होने के बाद, सरकार की ओर से इन स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए 50 लाख का बजट स्वीकृत किया है.
इस दौरान समाज सेवी विनोद कटारा, उप सरपंच सुरेश चन्द्र तबियाड, रामसा के कनिष्ठ अभियंता रमेश पाटीदार सहित अन्य अतिथियों ने तीन-तीन कमरों के निर्माण के लिए आधार शिला रखी. इस मौके पर अतिथियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित भी किया. इस दौरान अतिथियों ने कहा की भादर पंचायत के गांव वाग्वा भादर और भंडारा भादर में पहले प्राथमिक स्कूल था, लेकिन सरकार ने सौगात देते हुए उन स्कूलों को क्रमोन्न्त किया. वहीं स्कूलों के क्रमोन्नत होने के बाद अब अतिरिक्त कमरों के लिए सरकार ने बजट भी दे दिया है. उन्होंने कहा की स्कूलों के क्रमोन्नत होने से गांव के बच्चों के आगे की पढ़ाई के लिए अन्य नहीं जाना पड़ेगा, वहीं अतिरिक्त कमरों के निर्माण से बच्चों को बैठकर पढ़ाई करने में भी परेशानी नहीं होगी. इस दौरान ग्रामीणों ने राज्य सरकार का आभार जताया.
Reporter: Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
CUET PG Result 2022: आज शाम तक जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, cuet.nta.nic.in पर करें चेक
क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर
राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर बीजेपी का तंज-'कोई लाख करे चतुराई कर्म का लेख मिटे ना रे भाई'