डूंगरपुर में अब मरीजों को मिलेंगी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, उठाया गया ये शानदार कदम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1503700

डूंगरपुर में अब मरीजों को मिलेंगी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, उठाया गया ये शानदार कदम

डूंगरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 58 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. जहां पर कनिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधिकारियों के पद स्वीकृत हैं.

डूंगरपुर में अब मरीजों को मिलेंगी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, उठाया गया ये शानदार कदम

Dungarpur: डूंगरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में जुटा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त पड़े डॉक्टर्स के पदों को यूटीबी (अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस) पर भरने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में रेडियोग्राफर, लेब टेक्निश्यन और फार्मासिस्ट के खाली पदों को भी यूटीबी पर भरेगा. इधर इन पदों के भरने के बाद मरीजों को निशुल्क दवा योजना व और जांच योजना का पूरी तरह से फायदा मिल पायेगा. फिलहाल रिक्त पदों के चलते लोगों को दोनों ही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था.

डूंगरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 58 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. जहां पर कनिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधिकारियों के पद स्वीकृत हैं लेकिन राजकीय अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी हैं. 

इस कमी के चलते उन क्षेत्रों की जनता को स्वास्थ्य विभाग की निशुल्क स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था. लोगों को मजबूरी में अपने घरो से दूर डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज या उदयपुर और निजी अस्पतालों में जाकर इलाज करवाना पड़ता है. लेकिन डूंगरपुर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए यूटीबी (अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस) पर सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ के पदों को भरने का काम शुरू किया है .

यूटीबी पर 33 डॉक्टर्स की भर्ती की

डूंगरपुर जिले के सीएमएचओ डॉ कांतिलाल पलात ने बताया की वर्तमान में जिले के ग्रामीण क्षेत्रो के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी थी. जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर यूटीबी (अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस) पर डॉक्टर्स की भर्ती की गई. उन्होंने बताया की 7 दिसम्बर को सभी डॉक्टर्स के साक्षात्कार हुए थे. साक्षात्कार के आधार पर 33 डॉक्टर्स का चयन किया गया है . 

उन्होंने बताया इसके बाद 13 दिसम्बर को सभी चयनित डॉक्टर्स को नियुक्ति आदेश जारी किये. जिसमें सभी डॉक्टर्स को ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में रिक्त जगहों पर नियुक्ति दी गई है. इधर इस भर्ती के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को ईलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा .

सहायक रेडियोग्राफर एलटी और फार्मासिस्ट के लिए भी भर्ती

इधर डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ कांतिलाल पलात ने बताया की डॉक्टर्स के बाद अब राजकीय अस्पतालों में सहायक रेडियोग्राफर एलटी और फार्मासिस्ट के पद भी रिक्त होने से निशुल्क दवा और जांच योजना भी प्रभावित हो रही थी. जिसको देखते हुए अब 7 सहायक रेडियोग्राफर , 21 एलटी और 16 फार्मासिस्ट की यूटीबी (अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस) पर भर्ती निकाली है . 

उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर आवेदन की अंतिम तिथि है. नए साल में इनकी भी नियुक्ति कर दी जायेगी जिससे लोगों को निशुल्क दवा और जांच योजना का पूरा फायदा मिल पायेगा . बहराल डूंगरपुर स्वास्थ्य विभाग जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में जुटा है . यूटीबी (अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस) पर की जा रही भर्ती से अस्पतालों में रिक्त पदों को भरे जा रहा हैय जिससे आने वाले समय में क्षेत्रीय जनता को चिकित्सा के क्षेत्र में अब निजी अस्पतालों में जाकर अपनी जेबे ढीली नहीं करनी पड़ेगी वही सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिल पायेगा .

Reporter-Akhilesh Sharma

यह भी पढ़ें - Women Health: प्रेगनेंसी बाद चाहती है अनुष्का शर्मा जैसी हेल्थी बॉडी तो,ये एक्सरसाइज होगी फायदेमंद

Trending news