मिस एंड मिसेज वागड़- 2022 प्रतियोगिता का आयोजन: आदिवासी क्षेत्र के युवाओं का छिपा टैलेंट आएगा आगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1439732

मिस एंड मिसेज वागड़- 2022 प्रतियोगिता का आयोजन: आदिवासी क्षेत्र के युवाओं का छिपा टैलेंट आएगा आगे

उदयपुर ब्रांड एंबेसडर डॉ दिव्यानी आगामी दिनों में मिस्टर, मिस एंड मिसेज वागड़- 2022 प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है. आदिवासी क्षेत्र के युवाओं में छिपे टैलेंट को बाहर निकालने के लिए ये आयोजन किया जा रहा है.

मिस एंड मिसेज वागड़- 2022.

Dungarpur News: देश की पहली महिला आदिवासी मॉडल कहीं जाने वाली डॉ. दिव्यानी कटारा ने अब आदिवासी क्षेत्र के युवाओं में छिपे टैलेंट को आगे लाने का बीड़ा उठाया है. मॉडल एवं बेटी बचाओ अभियान की उदयपुर ब्रांड एंबेसडर डॉ दिव्यानी आगामी दिनों में मिस्टर, मिस एंड मिसेज वागड़- 2022 प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है. ये जानकारी डॉ दिव्यानी कटारा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

मिस्टर, मिस एंड मिसेज वागड़- 2022 प्रतियोगिता का आयोजन 
डूंगरपुर शहर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मॉडल व बेटी बचाओ अभियान की उदयपुर ब्रांड एंबेसडर डॉ दिव्यानी कटारा ने बताया की आदिवासी क्षेत्र के युवाओं में छिपे टैलेंट को आगे के लिए आगामी दिनों में मिस्टर, मिस एंड मिसेज वागड़- 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान आज प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया. 

युवरानी प्रियदर्शनी ने पोस्टर का विमोचन किया
डूंगरपुर शहर के उदयविलास पैलेस में मॉडल दिव्यानी के साथ युवरानी प्रियदर्शनी ने पोस्टर का विमोचन किया . इस मौके पर मॉडल दिव्यानी ने बताया की मिस्टर, मिस एंड मिसेस वागड़ 2022 बागड़ का पहला ऐसा मॉडलिंग शो है जो पूरी तरह से चैरिटी और समाज सेवा को समर्पित है.

दिव्यानी ने कहा कि वह खुद वागड़ की बेटी है और वागड़ के लिए सकारात्मक कार्य करके वागड़ क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना चाहती हैं. 

ये भी पढ़ें- जयपुर में किशोरी से छेड़छाड़, विरोध किया तो आरोपियों ने पेशाब पिलाकर काट डाले नाक-कान

यह शो नारी सशक्तिकरण जैसे 6 सामाजिक मुद्दों की जागरूकता के लिए
दिव्यानी ने कहा कि यह शो नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा, सेनेटरी नैपकिन और बाल शोषण अपराध जैसे 6 सामाजिक मुद्दों की जागरूकता के लिए और स्थानीय कलाकारों को मंच देने के लिए आयोजित किया जा रहा है वहीं शो के लिए ऑडिशन कुछ ही दिनों में शुरू होंगे. दिव्यानी ने बताया कि शो के लिए डूंगरपुर शहर सहित सीमलवाड़ा, सागवाड़ा और बांसवाड़ा जिले में भी ऑडिशन किए जाएंगे जिन्हें जज करने के लिए देश के बड़े सेलिब्रिटी शामिल होंगे. 

इस कार्यक्रम के फिनाले में बतौर सेलिब्रिटी देश के टॉप फैशन डिजाइनर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, मशहूर अभिनेता और इंटरनेशनल कोरियोग्राफर समेत टॉप मेकअप आर्टिस्ट शामिल होंगे.

Reporter- Akhilesh Sharma

Trending news