Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1513978
photoDetails1rajasthan

Photos: बॉलीवुड से कहां गायब हो गई हैं ये हसीनाएं, जिनके हर सीन पर बजती थी सीटियां

Entertainment News: बॉलीवुड की दुनिया का 80 दशक शायद ही कोई भूल पाया हो. आजकल के टीनेज भले ही तब की हीरोइनों को न जानते हों लेकिन उस दशक के लोगों से अगर पूछ लिया जाए तो मनपसंद हीरोइनों का जिक्र करते हुए उनकी आंखों में अलग ही चमक होती है. 80 के दशक में कई हीरोइनों के स्क्रीन पर आते ही सिनेमाहॉल में नॉन स्टॉप तालियां-सीटियां बजने लगती थी.

किमी काटकर

1/6
किमी काटकर

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं किमी काटकर को 80 के दशक के लोग देखने के लिए तरसते थे. बिग सक्रीन से दूरी बनाने वाली किमी काटकर दरिया दिल, जलजला, जैसी करनी वैसी भरनी और टार्जन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

 

लोग नजरें ही नहीं हटा पाते थे

2/6
लोग नजरें ही नहीं हटा पाते थे

जी हां, तब के ग्लैमर की बात ही अलग थी. कम समय के लिए बड़े पर्दे पर जादू चलाने वाली इन हीरोइनों की खूबसूरती ऐसी थी कि लोग नजरें ही नहीं हटा पाते थे. इन हीरोइनों में रति अग्निहोत्री, अमृता सिंह, पूनम ढिल्लों, मीनाक्षी शेषाद्री समेत कई और भी दमदार चेहरे भी शामिल हैं. आज ये चेहरे गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं लेकिन इनका स्टारडम बेहद ही शानदार रहा है.

अमृता सिंह

3/6
अमृता सिंह

फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हीरोइन अमृता सिंह सैफ अली खान की पूर्व पत्नी भी रह चुकी हैं. वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की मां हैं. किसी जमाने में न केवल उनकी एक्टिंग का बल्कि खूबसूरती का भी जलवा चलता था. आज वह चकाचौंध से दूर हो चुकी हैं. उनका लुक भी बदल गया है.

रति अग्निहोत्री

4/6
रति अग्निहोत्री

बॉलीवुड की दमदार बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक रति अग्निहोत्री कई फिल्मों में काम कर चुकी है. फिल्म सिंह इज ब्लिंग में वह आखिरी बार अक्षय कुमार की मां के रोल में नजर आई थीं. साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म एक दूजे के लिए से डेब्यू करने के बाद उन्हें खासी पहचान मिली थी. 

 

अनिता राज

5/6
अनिता राज

बोल्ड और हसीन अंदाज से लोगों के दिलों को धड़काने वाली अनिता राज कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. पर्सनल लाइफ में व्यस्त अनिता राज फिलहाल लाइमलाइट से पूरी तरह से दूरी बनाए हुए हैं. उनका लुक भी काफी बदल गया है. 

 

मंदाकिनी

6/6
मंदाकिनी

राम तेरी, गंगा मैली से रातों-रात स्टार बन गई मंदाकिनी को देखने के लिए आज भी कई आंखें तरसती रहती हैं पर वह बहुत ही कम नजर आती हैं. ढलती उम्र से पहले उनकी सुंदरता के चर्चे बहुत दूर-दूर थे. वह आखिरी बाजी, हवालात, कमांडो और जाल में काम कर चुकी