Viral Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. आज के इस वायरल वीडियो को देख आपका दिल गार्डन-गार्डन होने वाला है.
Trending Photos
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज के वायरल वीडियों में हम आपको एक ऐसा ही ट्रेंडिंग राजस्थानी ब्राइड का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी नजरे नहीं हटा पाएंगे. राजस्थानी छोरी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स खास पसंद आ रही है.
राजस्थानी कल्चर देश ही नहीं दुनिया में भी खास पसंद किया जाता है. लोगों को राजस्थान की रॉयलनैस, खाना-पान, पहनावा सब बेहद पसंद आता है. वहीं राजस्थानी दुल्हन की बात करें तो उनका लुक भी ट्रेंड में रहता है. एक राजस्थानी दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग वीडियो के दीवाने बन गए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की राजस्थानी ब्राइडल लुक में नजर आ रही है. इस राजस्थानी छोरी ने लाल रंग का बंधानी प्रिंट में लहंगा पहना है. साथ अपने लुक को राजस्थानी नथ, बोरला और हैवी चोकर के साथ पूरा किया है. हर कोई इस लड़की के लुक का दीवाना हो गया है. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में आप राजस्थानी गाना भी सुन सकते हैं.
आज कल हर घर में कोई न कोई सोशल मीडिया लवर होता है, जो जमकर वीडियो बनाता है. अब इस लड़की को ही देख लीजिए. राजस्थानी छोरी का फैशन वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं. लोगों को वीडियो खूब पसंद आते हैं. वहीं वेडिंग सीजन में लोग इस वीडियो से टिप्स भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़े: Viral Video: राजस्थानी छोरों ने ऐसा किया घूमर, लचकती कमर के दीवाने बन गए लोग
ये भी पढ़े: Jaipur Horror Place: कभी लटकती दिखती है लाश...कभी लोग हो जाते हैं गायब, बेहद फेमस है जयपुर का ये भूतिया किला