3 साल के लंबे इंतजार के बाद तीन नदियों के त्रिवेणी संगम से पानी की तेज आवक से बीसलपुर बांध के दो गेटों को खोला गया हैं.
Trending Photos
Jaipur: बारिश के बाद बांध पानी से छलकने लगे हैं. वहीं टोंक और अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में आए उफान के कारण पानी की आवक बढ़ गई है. जलस्तर बढ़ाने से कलेक्टर चिनमयी गोपाल ने बांध के दो गेटों को खोल दिया. जिससे पानी के बढ़ते जलस्तर में कुछ कमी आएगी.
3 साल बाद खुले गेट
राजस्थान में अच्छी बारिश के बाद बांध पानी से छलकने लगे हैं. वहीं टोंक और अजमेर के बीसलपुर बांध पानी के आवक को देखते हुए सबसे बड़ी राहत की खबर आई है. बता दें कि 3 साल के लंबे इंतजार के बाद तीन नदियों के त्रिवेणी संगम से पानी की तेज आवक से बीसलपुर बांध ओवरफ्लो हो गया था.
बता दें कि बांध में 315.50 आरएल मीटर की भराव क्षमता को पार कर गया था. जैसे ही बांध का जलस्तर बढ़ा तो आज सुबह कलेक्टर चिनमयी गोपाल ने विधिवत पूजा अर्चना कर ठीक 8:00 बजे बीसलपुर बांध के दो गेटों को खोल दिया गया है.
साथ ही कलेक्टर चिनमयी गोपाल ने बताया कि लगातार जलस्तर बढ़ाने के बाद आज बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं. बांध के 2 गेटों को 50-50 सेमी से खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. वहीं बांध परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि आज त्रिवेणी का वेग कम होने से फिलहाल बांध के गेट खोले गए हैं, लेकिन फिर भी पानी के जलस्तर में बढ़त होगी तो पानी की निकासी बढ़ाई जा सकती है.
Reporter: Purshottam Joshi
जयपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें: बारां में काली सिंध नदी में आए उफान ने कई गांवों में मचाई तबाही, खान मंत्री लेंगे जायजा
चौरासी में घर से 50 फीट की दूरी पर पांच दिन से लापता युवक का कुएं में मिला बदबूदार शव