10 बाद इन तीन राशियों पर भी ग्रहण, सूर्य ग्रहण से बचने के लिए ये करें उपाय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1646126

10 बाद इन तीन राशियों पर भी ग्रहण, सूर्य ग्रहण से बचने के लिए ये करें उपाय

Astrology : इस साल 2023 में सूर्य ग्रहण (Solar Eclipses) 20 अप्रैल, गुरुवार के दिन लग रहाहै. जिसका ग्रहण काल सुबह 7 बजकर 4 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. 5 घंटे 24 मिनट तक लगने वाले इस सूर्य ग्रहण का असर तीन राशियों पर नकारात्मक रहने वाला है, जिन्हे ग्रहण से बचने के उपाय जरूर करने चाहिए.

 

10 बाद इन तीन राशियों पर भी ग्रहण, सूर्य ग्रहण से बचने के लिए ये करें उपाय

Astrology : इस साल 2023 में सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल, गुरुवार के दिन लग रहाहै. जिसका ग्रहण काल सुबह 7 बजकर 4 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. 5 घंटे 24 मिनट तक लगने वाले इस सूर्य ग्रहण का असर तीन राशियों पर नकारात्मकर रहने वाला है, जिन्हे ग्रहण से बचने के उपाय जरूर करने चाहिए.

14 अक्टूबर 2023 को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा. जिसे पश्चिम अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण में देखा जा सकेगा. लेकिन इसी महीने लग रहा ये सूर्य ग्रहण  मेष, कर्क, तुला और मकर के जातकों को भी प्रभावित करेगा.

ये दोनों ही सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेंगे . इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. लेकिन हिंदू धर्म के अनुसार इन नियमों का पालन जरूर करें. सूर्य ग्रहण के बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले. सूर्यग्रहण को कभी भी नंगी आंखों देखने की कोशिश ना करें. गर्भवती आज पूजा पाठ जरूर करें और कोई भी नुकीली चीज इस्तेमाल में ना लें. ग्रहण के दिन कोई अनैतिक कार्य ना करें.

मान्यता है कि सूर्य ग्रहण से पहले ही भोजन बनाकर रख लेना चाहिए और समाप्त होने से बाद घर को शुद्ध करना चाहिए. अगर खाना पहले ही बना रखा हो तो उसमें तुलसी के पत्ते डाल देने चाहिए. ऐसा करने से ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता है.

इन राशियों के लोगों को रहना है सावधान

मेष राशि (Aries Zodiac) 
जितना हो सकें उतना सावधान रहें. ये ग्रहण आपके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है. आपको शारीरिक या मानसिक पीड़ा हो सकती है. करियर के लिहाज से ये समय शुभ नहीं है और बिजनेस में भी सावधानी की जरूरत है.ये ग्रहण आपकी ही राशि में सूर्य को लग रहा है 

सिंह राशि (Leo Zodiac)
सूर्य आपकी राशि के स्वामी है. ऐसे में सूर्य का ग्रहण अच्छे परिणाम नहीं देगा. बनते बनते काम बिगड़ सकते हैं. और बहुत सी परेशानी सामने आ सकती है. धैर्य बनाए रखें और संयम से काम करे. वरना लेने के देने पड़ सकते हैं.

कन्या राशि (Virgo Zodiac) 
आपकी कुंडली के 8वें भाव में ये ग्रहण लगेगा. ऐसे में मानसिक पीड़ा बढ़ेगी. बिजनेस और ऑफिस में परेशानी, निराशा और असफलता की आशंका है. लेकिन धैर्य बनाये रखें. ये समय जल्दी ही बीत जाएगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

Trending news