बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने सभी मंत्रियों को लिखा पत्र, सीएम के गृह जिले सहित राजधानी में नहीं हुई एक भी बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1325622

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने सभी मंत्रियों को लिखा पत्र, सीएम के गृह जिले सहित राजधानी में नहीं हुई एक भी बैठक

 Jaipur: बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने सभी मंत्रियों को पत्र लिखा है. सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले सहित राजधानी में एक भी बैठक नहीं हुई.

 बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने सभी मंत्रियों को लिखा पत्र, सीएम के गृह जिले सहित राजधानी में नहीं हुई एक भी बैठक

Jaipur: हर सरकार आम जनता के दुख दर्द की बात करती है, लेकिन गरीब, पिछड़ों के उत्थान के लिए शुरू किए गए बीसू सत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करने लिए के भी सरकार के मंत्रियों के पास फुर्सत नहीं है. अभी तक सीएम के गृह जिले जोधपुर और राजधानी जयपुर में भी एक दौरा नहीं हुआ है. 13 मंत्रियों ने अभी तक एक भी दौरा नहीं किया है.

 अप्रैल से जुलाई तक की बीसूका रिपोर्ट 
- अब तक हर प्रभारी मंत्री को एक जिले में करनी थी 4 - 4 मीटिंग 
- 13 मंत्रियों ने बीसूका की मीटिंगों को लेकर नहीं रुचि, नहीं ली एक भी बैठक 
- 13 जिलों में मंत्रियों ने ली एक-एक बैठक 
- बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने अब सभी मंत्रियों को लिखा पत्र 
- सभी को जिलों में बीसूका की समीक्षा करने के दिए निर्देश 
- बीसूका जिलाध्यक्ष, जिले के प्रभारी मंत्री इसके अध्यक्ष 
- हर महीने करना होता है जिले में दौरा, बीसूका की समीक्षा 
- 13 जिलों में अभी तक बीसूका की एक भी मीटिंग नहीं ली मंत्रियों ने 
- राजधानी जयपुर में भी अभी बीसूका की एक भी मीटिंग नहीं 
- सीएम के गृह जिले जोधपुर में भी बीसूका की नहीं हुई मीटिंग 

भारत सरकार की ओर से पिछड़े और गरीबों के उत्थान के लिए बीस बिंदू निर्धारित किए गए हैं. जिसमें गरीबी हटाओ, किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन जन स्वास्थ्य, सबके लिए शिक्षा जैसे बिंदु शामिल हैं. लेकिन मंत्रियों की ओर से रूचि नहीं दिखाए जाने के कारण निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में अधिकारी भी रूचि नहीं ले रहे हैं.

 बीसूका जिला अध्यक्षों के दौरे की स्थिति 
 इन मंत्रियों नहीं ली एक भी बैठक          

 बारां- राजेंद्र गुढ़ा- 0 
 बीकानेर- लालचंद कटारिया- 0 
 बूंदी- जाहिदा खान- 0 
 चूरू- बृजेंद्र ओला- 0 
 धौलपुर- अशोक चांदना- 0 
 जयपुर- शांति धारीवाल- 0 
 जैसलमेर- हेमाराम चौधरी- 0 
 जालौर- अर्जुन सिंह बामनिया- 0  
 जोधपुर- सुभाष गर्ग- 0 
 करौली- अशोक चांदना- 0 
 राजसमंद- उदयालाल आंजना - 0 
 सिरोही- महेंद्र चौधरी- 0 
 टोंक- शाले मोहम्मद - 0 

 इन मंत्रियों ने ली एक बैठक 
 अजमेर- महेद्रजीत सिंह मालवीय- 01 
 दौसा- विश्वेंद्र सिंह- 01 
 बांसवाड़ा- भंवर सिंह भाटी- 01 
 बाड़मेर- सुखराम विश्नोई- 01 
 भरतपुर- रमेश मीणा- 01 
 भीलवाड़ा- महेश जोशी- 01 
 चित्तौड़गढ़- प्रताप सिंह खाचरियावास- 01 
 हनुमानगढ़- गोविंदराम मेघवाल- 01 
 सीकर- शकुंतला रावत- 1 
 प्रतापगढ़- मुरारी लाल मीणा - 1
 उदयपुर- रामलाल जाट - 1 
 झालावाड़- प्रमोद भाया- 1 
 झुंझुनूं- ममता भूपेश- 1 

 इन जिलों में हुई दो बैठकें 
 डूंगरपुर- भंवर सिंह भाटी- 2 
 श्रीगंगानगर- गोविंदराम मेघवाल- 2
 कोटा- परसादी लाल मीणा - 2 
 नागौर- राजेंद्र सिंह यादव - 2 
 पाली- टीकाराम जूली - 2 

इन जिलों में हुई तीन बैठकें
 अलवर- बीडी कल्ला- 03 
 सवाईमाधोपुर- भजनलाल जाटव - 3 

अब बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने मंत्रियों के दौरे नहीं करने को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने बीसूका की नियमित बैठकों के लिए सभी मंत्रियों को पत्र लिखा है. चंद्रभान ने कहा कि 31 मार्च 2022 को पत्र लिखकर बीस सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन और समन्वयन के लिए गठित जिला प्रथम स्तरीय समिति की मासिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने के लिए आग्रह किया था. लेकिन बीसूका की बैठकों में रूचि नहीं लिए जाने को लेकर उन्होंने दोबारा पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि मेरी ओर से 20 जिलों का दौरा कर वहां बीसूका की बैठकें ली जा चुकी है. इसके साथ ही राज्य स्तर पर भी मुख्य आयोजना अधिकारियों के साथ बैठकें की जा चुकी है. जिलों में प्रथम स्तरीय समीति की बैठके आयोजित नहीं होने से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में दिक्क्त हो रही है. उन्होंने इसके लिए नियमित बीसूका की बैठकें लेने का अनुरोध किया है.

Trending news