प्रदेश में बेरोजगारों के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है.बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने बेरोजगारों को मिलने वाले भत्ते को लेकर कहा कि सरकार ने बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की थी.लेकिन सरकार ने इसमें बहुत सारे बैरिकेड लगा दिए हैं .
Trending Photos
चौमूं: प्रदेश में बेरोजगारों के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है.बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने बेरोजगारों को मिलने वाले भत्ते को लेकर कहा कि सरकार ने बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की थी.लेकिन सरकार ने इसमें बहुत सारे बैरिकेड लगा दिए हैं .इसके चलते बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार ने घोषणा की थी कि प्रत्येक बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.लेकिन सरकार ने अब भत्ता देने की एवज में बेरोजगारों से किसी भी सरकारी दफ्तर में 4 घंटे काम करवाने का बैरिकेट्स लगा दिया है.
यह भी पढ़ें: फर्जी DSP बनकर मोबाइल शॉप से ठगा 72 हजार का i-Phone, दुकानदार को ऐसे दिया चकमा
भत्ते के बीच बैरिकेट्स लगने के बाद में 70 से 80 हजार लोगों को ही बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है .रामलाल शर्मा ने सरकार से बेरोजगारी भत्ते के बीच लगाए गए इन बैरिकेट्स को हटाने की सरकार से मांग की है.साथ ही सभी बेरोजगारों को भत्ता देने की मांग की है.
Reporter- Pradeep Soni
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें