Jaipur: जयपुर में ABVP का अधिवेशन शुरू है. अधिवेशन में शिरकत करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि "यह गौरव की बात है कि 18 साल के बाद राजस्थान को राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी मिली है.
Trending Photos
Jaipur: राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित JECRC परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 68 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है, 25 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए देशभर के विभिन्न प्रांतों से करीब 3 हजार से ज्यादा एबीवीपी कार्यकर्ता अधिवेशन में पहुंचे हैं. राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल अकांत के उद्बोधन के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी अधिवेशन में मौजूद रहे.
राजस्थान का इतिहास गौरव गाथाओं से भरा हुआ है और मुझे गर्व की अनुभूति होती है कि मैं कई राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा ले चुका हूं. 18 साल बाद राजस्थान को अधिवेशन की मेजबानी मिली है,आजादी के बाद से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई और तब से लेकर आज तक अब ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में एबीवीपी के कार्यकर्ता अपनी छाप छोड़ रहे हैं.
हर साल आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाती है. इसके साथ ही अधिवेशन में ABVP के विभिन्न पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया भी की जाती है.
ये भी पढ़ें- उपेन यादव की गिरफ्तारी पर रामलाल शर्मा का बयान, कहा- बेरोजगारों के आंदोलन को कुचलने का काम कर रही सरकार