CBIC ने जारी की बड़ी तबादला सूची, 502 अधिकारी हुए इधर उधर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1203262

CBIC ने जारी की बड़ी तबादला सूची, 502 अधिकारी हुए इधर उधर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स ने विभाग में बड़ा फेरबदल किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स ने विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. बोर्ड ने संयुक्त आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त स्तर के 204 अधिकारियों सहित सहायक और उपायुक्त स्तर के 298 अधिकारियों के तबादले किए हैं.

यह भी पढ़ें: जानिए कब से शुरू होगा नौतपा, लेकिन उससे पहले होगी झमाझम बारिश

राजस्थान में भी फेरबदल का असर हुआ है. राजस्थान में बेहतर काम कर रहे कुछ अधिकारियों का अन्य राज्यों में ट्रांसफर किया गया है. बोर्ड ने इस संबंध में दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं. संयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों में उमेश गर्ग, गजेंद्र त्रिपाठी, इरफान अजीज और महिपाल सिंह को राजस्थान लाया गया है. जबकि आशुतोष को डीजीजीआई जयपुर और विजय बहादुर को डीआरआई जयपुर में पदस्थापित किया गया है.

इसके अलावा आलोक शर्मा को राजस्थान से गांधीधाम, महेश कुमार को चंडीगढ़, होनहार सिंह को दिल्ली, नेहा लाल को लखनऊ और पीयुष भाटी को नागपुर भेजा गया है. एक अन्य आदेश जिसमें सहायक और उपायुक्त स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें मुनीमसिंह, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, ओमप्रकाश मीणा और जगदीश मीणा को राजस्थान लाया गया है जबकि यतीश मनी को लखनऊ और मोहर सिंह को वड़ोदरा भेजा गया है.

 

Trending news