'कांग्रेस ने मंत्री परिषद से बाबा साहब से इस्तीफा लिया', CM भजनलाल शर्मा बोले- जाति धर्म की राजनीति करती है Congress
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2573041

'कांग्रेस ने मंत्री परिषद से बाबा साहब से इस्तीफा लिया', CM भजनलाल शर्मा बोले- जाति धर्म की राजनीति करती है Congress

Rajasthan Politics: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर CM भजनलाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Bhajan Lal Sharma

Rajasthan Politics: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका को नहीं निभा पा रहा है. संविधान निर्माता देश के पहले कानून मंत्री डॉ आंबेडकर ने अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को आगे लाने का काम किया.

CM भजनलाल शर्मा ने कहा,''हमारी पार्टी श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और आंबेडकर के अंत्योदय के साथ काम कर रही है. कांग्रेस आज आंबेडकर को लेकर किस तरह से ढोंग कर रही है. कांग्रेस ने मंत्री परिषद से बाबा साहब से इस्तीफा लिया. बाबा साहब को बोलने तक नहीं दिया.

बाबा साहब को टिकट नहीं दिया गया. बाबा साहब ने चुनाव लड़ा तो विरोध किया. नेहरू, इंदिरा संजय, राजीव गांधी के कितने स्मारक बनाए. वहीं दूसरी ओर संविधान निर्माता का एक भी स्मारक नहीं बनाया, जनता यह जानना चाहती है कि कांग्रेस इतने साल तक शासन में रही लेकिन बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया.

भाजपा की सहयोग वाली सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो दिल्ली में स्मारक बना दिया. कांग्रेस ने बाबा साहब का एक भी स्मारक नहीं बनाया. लंदन में भी हमारी सरकार ने बनवाया.''

CM शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ और लूट का सहारा लिया. कांग्रेस ने हमेशा जाति धर्म की राजनीति की. कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार की राजनीति की. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस से कहना चाहता हूं कुछ तो शर्म करें. देश का संविधान बनाने का काम किया उनके लिए आपने क्या किया? कांग्रेस गृहमंत्री के भाषण को तोड़मरोड़ कर पेश कर रही है. कांग्रेस मुद्दा विहीन है, उसके पास कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस सत्ता के बिना नहीं रह सकती है.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस सत्ता लोलूप है, देश की जनता सब देख रही है. जनता आने वाले दिनों में इसका जवाब देगी. हमारी सरकार बाबा साहब के बताए रास्ते पर चल कर काम कर रही है.

Trending news