Churu News: मेगाहाइवे पर गोपालपुरा साइड जाने वाली रोड़ पर सड़क किनारे एक नवजात शिशु लावारिस अवस्था में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई.
Trending Photos
Churu News: मेगाहाइवे पर गोपालपुरा साइड जाने वाली रोड़ पर सड़क किनारे एक नवजात शिशु लावारिस अवस्था में पड़ा मिलने से सनसनी फेल गई. सूचना पाकर हारे का सहारा टीम के श्याम स्वर्णकार व हेल्थ मैनेजर ओमप्रकाश बच्चे को लेकर राजकीय फतेहपुरिया मातृ एव शिशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने बच्चे की स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच कर कहा फिलहाल बच्चा स्वस्थ है.
डॉक्टर्स की टीम लगातार देखभाल कर रही है. टीम हारे का सहारा के श्याम स्वर्णकार ने बताया कि सुबह करीब 6.30 बजे हेल्थ मैनेजर ओमप्रकाश से सूचना मिली कि मेगा हाइवे पर सड़क किनारे कम्बल में लिपटा नवजात पड़ा है. मौके पर श्याम स्वर्णकार को कम्बल में लिपटा बच्चा मिला.
बच्चे को तुरन्त फतेहपुरिया एमसीएच ले जाकर भर्ती करवाया. जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा चौहान और मेडिकल स्टॉफ ने बच्चे को एनबीएसयू में भर्ती कर उसके स्वास्थ्य की जांच की. डॉ. ने बताया कि बच्चा मेल चाइल्ड है, जो एकदम स्वस्थ है.
सोमवार आधी रात करीब इस बच्चे का जन्म हुआ है, जिसका वजन ढाई किलो है. बच्चे को जनाना हॉस्पिटल का स्टाफ लाड प्यार के साथ दूध पिलाकर उसकी देखरेख कर रहा है. बच्चा मिलने की सूचना पर कोतवाली थाना के हेड कांस्टेबल सतबीर सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.