Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटपूतली में अपने बेटी को ससुराल छोड़ने गए पिता के साथ उसके ससुरालवालों ने मारपीट की. साथ ही उसको बांस पर बांधकर उसके कपड़े फाड़े और चप्पलों से पिटाई कर दी.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटपूतली में एक पिता अपने बेटी को ससुराल छोड़ने गए थे, जहां उसके ससुराल वालों ने पिता को बांस से बांधकर मारपीट की.
वहां के कुछ लोगों ने पीड़ित को जबरदस्ती लकड़ी के बांस से बांधा और फिर उसके बाद महिलाओं ने चप्पल से पिटाई की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान पीड़ित व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए बड़ी मुश्किल से वहां से भागा. साथ ही इस मामले की जानकारी कोटपूतली पुलिस को दी.
यह पूरी घटना गोपालपुरा गांव में कंजरों की बस्ती की है. पुलिस को देवता गांव निवासी पीड़ित रोहिताश ने बताया कि वह शनिवार को अपनी बेटी संगीता को शाम 7 बजे बच्चों के साथ उसके ससुराल गोपालपुरा स्थित कंजरों की बस्ती में छोड़ने गया था.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बिगड़ा मौसम, धूल भरी आंधी, तूफान के साथ बारिश
वहीं, उसके ससुराल के सदस्य गजराज, रबी, मनोज, बीना, रेखा, सुनिल व चार-पांच अन्य लोगों ने गाली-गलौज की और फिर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसे जबरदस्ती एक लकड़ी के बांस से बांध कर डंडों, चप्पलों और मुक्कों से पिटाई की.
इधर मारपीट के दौरान उसके गले चांदी की चेन, सोने की अंगूठी और जेब से 7 हजार रुपये भी निकाल लिए और उसके कपड़े फाड़ दिए. पीड़ित रोहिताश बड़ी मुश्किल से वहां से भागा और अपनी जान बचाई. साथ ही इस मामले की शिकायत कोटपूतली थाने में दर्ज करवाई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बारे में खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन जांच में सामने आया है कि इनका कोई आपसी विवाद चल रहा है. फिलहाल परिवादी रोहिताश की ओर से मारपीट की शिकायत मिली है लेकिन दूसरे पक्ष की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.