Jaipur: सेवा भारती जुटी सर्वजातीय ने किया बैठक,16 मई को होने वाले सर्वजातीय विवाह सम्मेलन पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2070995

Jaipur: सेवा भारती जुटी सर्वजातीय ने किया बैठक,16 मई को होने वाले सर्वजातीय विवाह सम्मेलन पर हुई चर्चा

Jaipur news: जयपुर में एक पांडाल के नीचे सर्वजातीय सामूहिक विवाह का अनूठा संगम होगा. सेवा भारतीय सामाजिक समरसता के इस परिणय उत्सव को पूरा करने के लिए जुट गई है.सेवा भारती की ओर से अब तक 12 सामूहिक विवाह आयोजन हो चुके हैं. 

 

13th Mass Marriage Conference

Jaipur news: जयपुर में एक पांडाल के नीचे सर्वजातीय सामूहिक विवाह का अनूठा संगम होगा. सेवा भारतीय सामाजिक समरसता के इस परिणय उत्सव को पूरा करने के लिए जुट गई है. सेवा भारती ने सर्वजातीय सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है.

सामूहिक विवाह सम्मेलन
जयपुर में बाइस गोदाम स्थित सेवा भारती के प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई. सेवा भारती समिति समाज के उत्थान के लिए कई कार्य करती है. जिसमें सबसे बड़ा कार्य साल में एक बार सर्वजातिय सामूहिक विवाह सम्मेलन है. एक पांडाल के नीचे सभी जातियों के दूल्हे-दुल्हन सात फेरों के बंधन में बंधेंगे. सेवा भारती की ओर से अब तक 12 सामूहिक विवाह आयोजन हो चुके हैं, जिनमें जयपुर 425 जोड़ों के विवाह करवाए जा चुके हैं .

पोस्टर में बैनर का विमोचन
आज सेवा सदन में 13 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन की घोषणा के साथ पोस्टर में बैनर का विमोचन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के कार्य विक्रम से आरंभ हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान सिंह भाटी, सुमन बंसल, गिरधारी लाल जी शर्मा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर महानगर प्रचारक विशाल ने की.

16 मई को होने वाले सर्वजातीय विवाह सम्मेलन 
राम जानकी नवमी पर 16 मई को होने वाले सर्वजातीय विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन के साथ पदाधिकारियों के नाम तय किए गए . सेवा भारती सर्वजातीय सामूहिक विवाह आयोजन स मिति के साथ ही महानगर के सभी नगरों के संयोजक, सह संयोजक व अन्य पदाधिकारियों के नाम तय किए गए.

युवक युवतियों के विवाह
 सेवा भारती की ओर से कच्ची बस्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के युवक युवतियों के विवाह की व्यवस्था की जाएगी. विवाह के लिए 51 जोड़ों का लक्ष्य तय किया गया. समिति की ओर से सभी के सहयोग से विवाह आयोजन का इंतजाम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जयपुर के इस चित्रकार ने अपनाया अनोखा तरीका, इस प्रकार किया रामलला का स्वागत

Trending news