Trending Photos
JAIPUR: प्रदेश भर में राजकीय विधालयों में अध्ययन करने वाले विधार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में आधुनिक शिक्षा दिलवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा महत्वाकांक्षी महात्मा गांधी विधालय योजना शुरू की गई है. जिसके तहत राजकीय विधालयों को अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित कर गाँव-ढ़ाणी तक के विधार्थियों को अंगे्रजी शिक्षा से जोड़ा जाएंगा.
प्रथम चरण में राज्य सरकार प्रदेश भर में करीब 2 हजार विधालयों को अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित कर रही है, जिसमें से करीब 1 हजार विधालयों को रूपान्तरित करने की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है. राजकीय विधालयों को रूपान्तरित किये जाने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाना भी राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे में महात्मा गांधी विधालयों में दान देने वाले भामाशाहों के लिए एडमिशन कोटा भी निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आया फोन
साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से 50 लाख या इससे अधिक की राशि दान देने वाले या विधालय का सम्पूर्ण भवन बनवाने एवं इतनी लागत के कार्य करवाने वाले भामाशाहों को भी प्रवेश कोटा मिलेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव द्वारा जारी निर्देशानुसार ऐसे भामाशाह प्रतिवर्ष प्रत्येक कक्षा में अधिकतम दो विधार्थी व सम्पूर्ण विधालय में अधिकतम दस विधार्थियों के प्रवेश करवा सकेंगे, लेकिन कोटा विधालय सीटों के अतिरिक्त होगा. वर्तमान में अंग्रेजी माध्यम विधालयों में सीटों की कमी के चलते प्रवेश के लिए भारी मारामारी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रवेश के लिए विज्ञप्ति की जारी
क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित महात्मा गांधी विधालयों में प्रवेश के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.कोटपूतली के ग्राम फतेहपुरा कलां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद यादव ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के द्वितीय चरण में प्रथम चरण में शेष रही कक्षा 1 से 8 तक की सीटों के लिए आवेदन पत्र 18 से 22 जुलाई तक लिए जाएंगे. प्राप्त आवेदनों को 25 जुलाई को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा. जिसके बाद 26 जुलाई को लॉटरी निकालकर 27 जुलाई को चयनित विधार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा होगी.
विद्यालय में प्रवेश व शिक्षण कार्य 28 जुलाई से प्रारम्भ होगा. वहीं, इसी प्रकार कोटपूतली के ग्राम पनियाला स्थित विधालय में भी कक्षा 1 से 8 तक का प्रवेश कार्यक्रम तय किया गया है. आवेदन फॉर्म विधालय समय में प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं. क्षेत्र में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त रूपान्तरित विधालयों में यही प्रवेश कार्यक्रम रहेगा.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Amit Yadav