Jaipur News: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे मादा भालू झूमरी ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद वन विभाग में खुशी लहर देखी जा रही है. मादा भालू झूमरी ने पहले वर्ष 2020 में बच्चे को जन्म दिया था.
Trending Photos
Jaipur: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ब्रीडिंग सेंटर के तौर पर उभर रहा है. शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे के करीब मादा भालू झूमरी ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद वन विभाग में खुशी लहर देखी जा रही है. मादा भालू झूमरी ने पहले वर्ष 2020 में बच्चे को जन्म दिया था, फिर से मादा भालू झूमरी ने आज नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क में एक बच्चे को जन्म दिया.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय बजरंग दल की मांग- श्रद्धा मर्डर जैसे मामलों और लव जिहाद के खिलाफ बने कानून
पहले भी हुआ वन्यजीवों का प्रजनन
इससे पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र भी बन रहा. पर्यटक भालू के छोटे बच्चे को देखने के लिए बडी संख्या में पहुंचेंगे. वन्यजीव चिकित्सक डॉ.अरविंद माथुर ने बताया कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में इससे पहले अन्य वन्यजीवों का भी प्रजनन हुआ है, जिसमें पहली बार मगरमच्छ ने बच्चे को जन्म दिया था. वहीं चौसिंघा का भी प्रजनन हो चुका है. इसके अलावा हिप्पौ, भालू, इंडियन वुल्फ, घडियाल, चौसिंघा सहित वन्यजीवों का प्रजनन हो चुका है. मादा भालू झूमरी के बच्चे के जन्म के बाद विभााग की ओर से मॉनिटरिंग बढा दी गई. वहीं खाने-पीने पर पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- कॉलेज में कार्यालय आवंटित ना होने पर छात्राओं ने प्रिंसिपल ऑफिस में जड़ दिया ताला