Food Security Scheme: राजस्थान के इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, सरकार ने खाद्य सुरक्षा स्कीम को लेकर उठाया ये बड़ा कदम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2589633

Food Security Scheme: राजस्थान के इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, सरकार ने खाद्य सुरक्षा स्कीम को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

Food Security Scheme: खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.  सरकार ने योजना के लिए अपात्र लोगों के नाम हटाने के लिए शुरू किए गए गिवअप अभियान को शुरू कर दिया है.

 

Food Security Scheme: राजस्थान के इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, सरकार ने खाद्य सुरक्षा स्कीम को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

Food Security Scheme: खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर रास्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार द्वारा अपात्र लोगों के नाम हटाने के लिए शुरू किए गए गिवअप अभियान का असर दिखने लगा है. अब तक प्रदेश के 7 लाख लोगों का खाद्य सुरक्षा स्कीम से नाम हटा दिया गया है. ऐसे में इन लोगों को अब फ्री गेहूं नहीं दिया जाएगा.

बता दें कि गिवअप अभियान के ​तहत अब तक किसी तरह से योजना में नाम जुड़वाकर फ्री में गेहूं उठाने वाले चौपहिया वाहनधारी, इनकम टैक्स भरने वाले 7 लाख लोगों ने योजना से अपना नाम वापस ले लिया है. अब विभाग इनके नाम खाद्य सुरक्षा सूची से भी हटा देगा.

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सभी जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गिवअप अभियान के तहत योजना से नाम वापस लेने के लिए लोगों को और ज्यादा प्रेरित करें. इस अभियान की प्रत्येक महीने समीक्षा की जा रही है.

बता दें कि राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे अपात्र लोगों के लिए स्वेच्छा से अपना नाम कटवाने के लिए 31 जनवरी तक का आखिरी मौका है. इसके बाद रसद विभाग वसूली की प्रक्रिया शुरू कर देगा. 31 जनवरी के बाद लिए गए गेहूं के लिए 27 रुपए प्रति किलो (बाजार दर) से विभाग वसूली करेगा. यदि सक्षम व्यक्ति तय समय तक अपना नाम नहीं हटवाते है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.

Trending news