Guru Gobind Singh Jayanti 2024: सिख धर्म को मानने वाले लोग इस दिन गुरुद्वारों में जाते हैं. साथ ही गुरु को याद कर उनसे आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करते हैं. सामाजिक समानता का समर्थन गुरु गोबिंद सिंह जी ने किया.
Trending Photos
Guru Gobind Singh Jayanti 2024: सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की बुधवार, 17 जनवरी को जयंती मनाई जाएगी. गुरु गोबिंद सिंह जी जयंती के मौक पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में गुरु गोबिंद सिंह जी का 357 वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. 17 जनवरी तक उनका प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा.
सिख धर्म को मानने वाले लोग इस दिन गुरुद्वारों में जाते हैं. साथ ही गुरु को याद कर उनसे आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करते हैं. सामाजिक समानता का समर्थन गुरु गोबिंद सिंह जी ने किया. उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा की. साथ ही पूरा जीवन सच्चाई के मार्ग पर बिताया. गुरु गोबिंद सिंह जी के वचनों को अपनाकर जीवन सरल और आदर्श बन सकता है.
गुरु गोबिंदि सिंह जी के वचन
किसी दि निंदा, अतै इर्खा नै करना यानी व्यक्ति को कभी भी किसी दूसरे की चुगली या निंदा से बचना चाहिए और ईर्ष्या करने के बजाए परिश्रम करना ज्यादा लाभकारी है.जगत-जूठ तंबाकू बिखिया दी तियाग करना यानी हमेशा नशे और तंबाकू के सेवन से दूर रहना
दसवंड देना यानी हर व्यक्ति को अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान देना चाहिए
धरम दी किरत करनी यानी ईमानदारी से अपनी जीविका काम करते हुए चलाएं.
बचन करकै पालना यानी अगर आप किसी को कोई वचन देतें हैं तो हर कीमत पर उस वचन को निभाएं.
कम करन विच दरीदार नहीं करना यानी व्यक्ति अपने काम में खूब मेहनत करे और लापरवाही ना बरते.
गुरुबानी कंट करनी यानी गुरुबानी को कंठस्थ करे.