अनीता चौधरी हत्याकांड: बेटे ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, बोला- जबरन अंतिम संस्कार किया, तो कर दूंगा आत्मदाह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2516284

अनीता चौधरी हत्याकांड: बेटे ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, बोला- जबरन अंतिम संस्कार किया, तो कर दूंगा आत्मदाह

Anita Chaudhary murder case: जोधपुर के बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर लगातार परिजनों और समाज के लोगों द्वारा मांग की जा रही है. वहीं, अनीता के बेटे ने कहा कि यदि पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार किया, तो आत्मदाह कर दूंगा.

 

Jodhpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: जोधपुर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में अनीता हत्या कांड को लेकर समाज के लोगों द्वारा न्याय की मांग तेज हो गई है. आज शाम समाज के सैकड़ों लोगों ने तेजा मंदिर से कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज किया. उनकी प्रमुख मांग है कि अनीता की जघन्य हत्या करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और अनीता को शीघ्र न्याय मिले.

पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से अनीता का शव एम्स मोर्चरी में रखा हुआ है, क्योंकि परिजनों और समाज के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है, जब तक न्याय नहीं मिलता. इस कांड ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है और समाज के लोगों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है. कैंडल मार्च के माध्यम से उन्होंने अपनी एकजुटता और न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. समाज के लोग अनीता के परिवार को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प ले रहे हैं.

वहीं, दूसरी और अनीता चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी का कहना है कि पुलिस लगातार उन पर दबाव बना रही है. 30 अक्टूबर को जब मेरी मां का शव मिला था, तब पोस्टमार्टम के लिए हस्ताक्षर कर दिए, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम नहीं करवाया. उसके बाद लगातार पुलिस इस पूरे मामले में उन पर दबाव बना रही है, जबकि लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने 2 दिन पहले पोस्टमार्टम करवा दिया. अब दोनों पिता पुत्र पर मृतका के अंतिम संस्कार को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में उसके पुत्र राहुल चौधरी ने कहा कि यदि न्याय किए बगैर उसकी माता का अंतिम संस्कार कर दिया, तो वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय के आगे जाकर चेतावनी देते हुए आत्मदाह कर लेगा.

रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज

ये भी पढ़ें-  किरोड़ी ने पत्रकारों की सुरक्षा का दिया आश्वासन, बोले- भाई के चुनावी चंदे से...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news