Jhalawar News: वाइन शॉप पर दिनदहाड़े फायरिंग, मुख्य आरोपी सहित 6 बदमाश गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2516124

Jhalawar News: वाइन शॉप पर दिनदहाड़े फायरिंग, मुख्य आरोपी सहित 6 बदमाश गिरफ्तार

Jhalawar News:  झालावाड़ शहर के बस स्टैंड इलाके में स्थित एक वाइन शॉप पर गत 11 नवंबर का है. बाइक सवार 5 बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

Rajasthan Crime

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ शहर के बस स्टैंड इलाके में स्थित एक वाइन शॉप पर गत 11 नवंबर का है. बाइक सवार 5 बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. सेल्समैन को टारगेट कर की गई फायरिंग में सेल्समैन खुशकिस्मती से बच गया था. 

घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा और डीएसपी हर्षराज सिंह के सुपरविजन में झालावाड़ कोतवाली सहित जिला स्पेशल टीम, साइबर सेल और थाना सदर, थाना रटलाई तथा थाना बकानी की संयुक्त टीमें गठित कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी.  

यह भी पढ़ेंः आधी रात में पत्नी का सिर फोड़कर उतारा मौत के घाट, चद्दर ढककर चला गया हरिद्वार

उक्त मामले में पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल की और फायरिंग की वारदात में शामिल मुख्य आरोपी पवन उर्फ सीपी भील सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.  

मामले का खुलासा करते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि वाइन शॉप संचालक द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, गत 1 नवंबर को बदमाशों द्वारा सस्ती कीमत पर शराब सहित रंगदारी की मांग करते हुए सेल्समैन के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट की गई थी.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद तथा पुलिस में रिपोर्ट किए जाने से नाराज बदमाशों ने 11 नवंबर को दिनदहाड़े वाइन शॉप पर सेल्समैन को टारगेट कर फायरिंग की थी. हालांकि घटना में सेल्समैन बाल बच गया था. 

घटना के बाद से ही गठित पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी, जिसमें पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए फायरिंग की घटना में शामिल मुख्य आरोपी 10 हजार के इनामी बदमाश पवन उर्फ सीपी भील को कोटा शहर से गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढ़ेंः Naresh Meena Slap Incident: जो नरेश मीणा ने किया, वो प्री-प्लॉन था- डॉ. सौम्या झा

आरोपी को फरारी हेतु शरण देने के मामले में मंडाना निवासी अतुल मेरौठा तथा पानाचंद मीणा निवासी हाल मुकाम बोरखेड़ा कोटा को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने के मामले में पुलिस ने चेतन वाल्मीकि और अंकित वाल्मीकि निवासी झालावाड़ को 7 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. 

इसके साथ ही 1 नवंबर को सेल्समैन के साथ मारपीट की घटना में शामिल आरोपी सुभाष मीणा निवासी खंडिया कॉलोनी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों को अब रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और वारदात में प्रयुक्त हथियार और वाहनों की बरामदगी की जाएगी. अनुसंधान में पुलिस को वारदात के मास्टर माइंड सहित शामिल अन्य बदमाशों के बारे में खुलासे की उम्मीद है.

Trending news