Rajasthan Patwari Recruitment 2025: भजनलाल सरकार ने बजट घोषणा के बाद प्रदेश में नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है.इससे प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी के नए अवसर मिलेंगे.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बजट घोषणा के साथ ही नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को पटवारी भर्ती परीक्षा (Rajasthan Patwari Recruitment 2025) का नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके तहत परीक्षा 11 मई को आयोजित की जाएगी. यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं.
कौन-कौन कर सकता है अप्लाई ?
जो उम्मीदवार स्नातक उत्तीर्ण हैं और जिनके पास CET स्कोरकार्ड है, वे पटवारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा पटवारी परीक्षा 2025 आयोजित की जाएगी, और चयन CET (Common Eligibility Test) स्कोर के आधार पर होगा. इसका मतलब है कि पटवारी बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को स्नातक के साथ CET उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा. बिना CET स्कोर के उम्मीदवार राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन नहीं कर सकते.
कब तक किया जा सकता है आवेदन ?
राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 22 फरवरी से 23 मार्च 2025 तक भरे जाएंगे. 18 से 40 वर्ष की आयु के पात्र उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार राजस्थान SSO पोर्टल के माध्यम से पटवारी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता के अलावा, उम्मीदवार के लिए CET परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है.
कितना देना पड़ेगा आवेदन शुल्क ?
राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 में आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए ₹600, जबकि ओबीसी (OBC), एमबीसी (MBC), ईडब्ल्यूएस (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) श्रेणियों के लिए ₹400 निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'थप्पड़-चप्पल मारो... कब तक करोगे पुलिस का इंतजार', छात्राओं से बोले राज्यपाल बागडे
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!