Rajasthan Crime: पाली जिले में करीब चार दिन पूर्व 35 वर्षीय युवक की हत्या कर शव सोजत के पास नेशनल हाईवे के पास एक सुनसान खेत में गाड़ दिया गया. सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर गड़े हुए शव तक पहुंचे तथा फावड़ा से खुदवा कर शव को बाहर निकालवाया.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के पाली जिले में करीब चार दिन पूर्व 35 वर्षीय युवक की हत्या कर शव सोजत के पास नेशनल हाईवे के पास एक सुनसान खेत में गाड़ दिया गया. आज सवेरे मवेशी चरा रहे एक वृद्ध को दुर्गंध आने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर विकास प्राधिकरण ने निकाली गोविंद विहार योजना की लॉटरी
सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर गड़े हुए शव तक पहुंचे तथा फावड़ा से खुदवा कर शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर सोजत के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक के सिर पर गहरी चोटें भी आई हुई हैं.
बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश पुत्र जेठाराम मेवाड़ा निवासी सोजत जो पानी RO वॉटर का काम करता था, जिसपर अशोक सीरवी नामक एक युवक ट्रैक्टर चलाता है. पुलिस की शक की सूइयां उस चालक के ऊपर घूम रही हैं. फिलहाल उसका मोबाइल स्विच ऑफ है और वह लापता है.
मृतक कमलेश मेवाड़ा 8 तारीख से घर से लापता था. इस वारदात के बीच आज सवेरे जब उसका शव सूनसान खेत में मिला तो उस समय से मृतक कमलेश की पत्नी भी घर से लापता हो गई है. इस पूरे घटनाक्रम का राज तभी खुल पाएगा जब उस मृतक की पत्नी या ट्रैक्टर चालक अशोक सीरवी पुलिस के हाथ लगेगा.
फिलहाल मोर्चरी के बाहर परिजनों का जमावड़ा और पुलिस मौके पर तैनात है. मृतक के परिजनों का कहना है कि कमलेश के लापता होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकर सोजत थाने में पहुंचे.
परंतु हमारी सुनवाई नही हुई. जिसे नाराज होकर शव उठाने से मना कर दिया और आक्रोशित होकर मृतक के सारे परिजन व जाति समाज के लोग उपखंड कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं.