Khatu Shyam Ji: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंग्रेज बाबा के भजन पर झूम रहा है और जय श्री श्याम का नारा लगा रहा है. देखें वीडियो.
Trending Photos
Khatu Shyam Ji: आज के समय में राजस्थान में ही नहीं बल्कि देश के साथ विदेशों में भी खाटू श्याम बाबा का डंका बज रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख बाबा की भक्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है. यह वायरल वीडियो देश का नहीं बल्कि अमेरिका के एक स्टोर का है, जिसमें एक अंग्रेज बाबा के भजन पर झूम रहा है.
दरअसल, यह वीडियो अमेरिका है, जहां एक अंग्रेज कन्हैयालाल मित्तल द्वारा गाए गए खाटू श्याम भजन पर झूम रहा है और जय श्री श्याम का नारा लगा रहा है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में लोग देख चुके है.
इसके अलावा इस वीडियो को एक प्रसिद्ध और युवा भजन गायक कन्हैयालाल मित्तल के अकाउंट से शेयर किया गया है. बता दें कि कन्हैयालाल मित्तल सालों से बाबा श्याम के भजन गा रहे हैं.
आने वाली 28 फरवरी से बाबा का वार्षिक लक्खी मेला शुरू होने वाला है, जो 11 मार्च तक जारी रहने वाला है. इस मेले में देश के साथ विदेशों से भी भक्त आएंगे. हर साल मेले में बढ़ती भीड़ के चलते प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. इस बार बाबा श्याम के दर्शन के लिए करीब 50 लाख से अधिक लोग आने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस बार खाटू श्याम बाबा का फाल्गुन लक्खी मेला 12 दिवसीय होने वाला है. बता दें कि मेले में आम दिनों के मुकाबले बाबा के दर्शन के लिए घंटों लाइनों में लगाना होगा. ऐसे में आने वाले भक्तों को खाटू धाम पहुंचने के बाद लगभग 8 किमी पैदल चलना होगा. इसके बाद वे कुछ सेकेंड के लिए श्याम बाबा के दर्शन कर पाएंगे. इस बार भीड़ को कंट्रोल करने के लिए चारण मैदान, लखदातार मेला ग्राउंड और मंदिर परिसर में लंबी-लंबी जिगजैग लाइनें बनाई गई हैं.