Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को राशन की दुकानों से बिना गेहूं लिए ही वापस लौटना पड़ रहा है क्योंकि पीओएस मशीन में तकनीकी अपडेशन का काम हो रहा है.
Trending Photos
Rajasthan News: खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को इन दिनों राशन की दुकानों से बिना गेहूं लिए ही वापस लौटना पड़ रहा है. कारण पीओएस मशीन में तकनीकी अपडेशन का काम है. प्रदेश में राशन की दुकानों पर पिछले 3-4 दिनों से गेंहू का वितरण ठप्प पड़ा है.
पॉइंट ऑफ सेल (PoS) मशीनों में हो रहे तकनीकी अपडेशन के कारण राशन वितरण व्यवस्था प्रभावित हो गई इसके कारण लाखों लोगों को फरवरी माह के गेहूं वितरण का इंतजार है.
दरअसल पॉस मशीनों को अपग्रेड किया जा रहा है, जिसके चलते इनका सर्वर पिछले 3-4 दिन से बंद पड़ा है. इस कारण अधिकांश राशन की दुकानों पर गेंहू का वितरण बंद है. राशन डीलर्स ने इस परेशानी को लेकर सरकार और प्रशासन से तुरंत समाधान की मांग की है ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके और राशन वितरण सुचारु रूप से हो सके क्योंकि उपभोक्ता गेंहू के लिए बार-बार राशन की दुकानों पर चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.
जयपुर में जिला रसद अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने बताया- पॉश मशीनों को अपग्रेड किया जा रहा है ताकि फर्जी तरीके से गेंहू उठाने की प्रक्रिया को रोका जा सके. ये अपग्रेडेशन का काम दो-चार दिन और चलेगा तब तक विभाग ने राशन वितरण के लिए दुकानों पर आई स्कैनर उपलब्ध करवा रहा है, ताकि डीलर्स उपभोक्ताओं को राशन का वितरण कर सके.
राजस्थान में वर्तमान में 25 हजार राशन की दुकानें है, जिनके जरिए सरकार NFSA से जुड़े परिवारों को हर माह गेंहू का फ्री वितरण करवाती हैं. इन दुकानों पर आने वाले लाभार्थी पॉश मशीन पर अंगूठा लगाते है, जिसके बाद ही उनको गेंहू का वितरण किया जाता है. राजस्थान में इस समय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से 4.36 करोड़ लोग जुड़े हैं. सरकार ने अभी एनएफएसएस का पोर्टल खोल रखा है और लोगों से आवेदन मांग रही है. सरकार इस साल 30 लाख से ज्यादा लोगों का नाम इस सूची में जोड़ने की तैयारी कर रही है.