Rajasthan news: राजस्थान में एमएसपी पर मूंगफली खरीद को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर किसानों से धोखा का आरोप लगाया है. गहलोत ने कहा कि सत्ता में आने के लिए भाजपा ने MSP का झूठा वादा किया.
Trending Photos
Rajasthan Politics News: राजस्थान में मूंगफली की सरकारी खरीद को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला है. अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बीकानेर संभाग में मूंगफली की पैदावार बड़े पैमाने पर होती है. सत्ता में आने के लिए भाजपा ने MSP का झूठा वादा किया. अब हजारों किसान मूंगफली भरकर मंडियों में कतार लगाए खड़े हैं, परन्तु सरकार MSP पर खरीद नहीं कर रही है.
बीकानेर संभाग में मूंगफली की पैदावार बड़े पैमाने पर होती है। सत्ता में आने के लिए भाजपा ने MSP का झूठा वादा किया परन्तु अब हजारों किसान मूंगफली भरकर मंडियों में कतार लगाए खड़े हैं परन्तु सरकार MSP पर खरीद नहीं कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp को पूरे राजस्थान से…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 20, 2025
गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी सलाह
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सलाह देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पूरे राजस्थान से अलग-अलग फसलों की खरीद में आ रही इन समस्याओं का संज्ञान लेकर किसानों को MSP दिलवाना सुनिश्चित करना चाहिए.
डोटासरा का भजनलाल सरकार पर हमला
वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने भाजपा सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि किसानों से 'धोखा' भाजपा की गारंटी है! MSP पर मूंगफली खरीद की मांग को लेकर मजबूर किसान 3 दिन से इंतजार कर रहे हैं. 28 फरवरी खरीद की अंतिम तिथि है, लेकिन सरकार न तो MSP पर बंद पड़ी खरीद को दोबारा शुरू कर रही है, न खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ा रही है और न ही खरीद में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रही है.
किसानों से 'धोखा' भाजपा की गारंटी है! MSP पर मूंगफली खरीद की मांग को लेकर मजबूर किसान 3 दिन से इंतजार कर रहे हैं।
28 फरवरी खरीद की अंतिम तिथि है, लेकिन सरकार न तो MSP पर बंद पड़ी खरीद को दोबारा शुरू कर रही है, न खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ा रही है और न ही खरीद में व्याप्त… pic.twitter.com/ZmmSXfUd4Z
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) February 20, 2025
किसान परेशान, सरकार मौन
डोटासरा ने कहा कि बीकानेर संभाग में 1500 किसान मूंगफली लेकर कतार में खड़े हैं, 12 हजार किसान MSP पर खरीद की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन बजट में झूठी वाहवाही लूटने वाली भाजपा सरकार मौन हैं.
ये भी पढ़ें- अमेरिका द्वारा भारतीयों के प्रति कड़े रुख पर भड़के गहलोत, बोले- दुनिया के सामने...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!