Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में सगाई के बाद लड़की लड़के को रोज होटल में बुलाती. साथ ही उससे बार-बार एक डिमांड करती. वहीं, उसकी बात ना मानेन पर धमकियां देती. जानें पूरा मामला.
Trending Photos
Rajasthan News: इन दिनों भारत में शादियों का सीजन चल रहा है. कहते हैं कि शादी एक ऐसा रिश्ता है, जो एक जन्म नहीं बल्कि सात जन्मों का है. इसी के चलते लोग सोच-समझकर रिश्ता जोड़ते हैं लेकिन इसके बावजूद भी इनमें धोखे हो जाते हैं. चाहे लड़के और लड़की वाले हो कितनी भी छानबीन कर लें, कई लोग को धोखा मिल ही जाता है. इसका एक मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर से आया, जहां एक युवको को धोखा मिला.
श्रीगंगानगर के सदर थाना पुलिस में एक पिता ने अपने बेटे की मंगेतर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया और मामला दर्ज करवाया. पुलिस का कहना है कि मंगेतर पर 20 लाख रुपये के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम रॉबिन सिंह है, जो दौलतपुरा गांव का निवासी है. कुछ दिन पहले रॉबिन सिंह की सगाई हुई थी. इसकी के चलते लड़का शादी के सपने सजा रहा था. उधर, लड़की खतरनाक योजना तैयार कर रही थी.
रॉबिन सिंह के पिता गुरजीत सिंह ने पुलिस में दर्ज मामले में बताया कि आरोपी युवती से उनके बेटे रॉबिन सिंह की की सगाई हुई थी. वहीं, सगाई के बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे, जिसके बाद रॉबिन को युवती ने होटल में मिलने के लिए बुलाया.
वहीं, जब इस हारे में लड़के के घरवालों को पता चला तो उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया, जिसके बाद लड़की ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके चलते लड़की युवक को धमकियां देने लगी, जिस पर ड़के वालों ने रिश्ता तोड़ने की बात कही.
इधर, पता चला कि लड़की ने होटल के कमरे में युवत के साथ फोटोज ली थी. इनके जरिए ही लड़की परिवार को ब्लैकमेल करने लगी. उसने कहा कि यदि शादी तोड़ी तो उसकी फोटोज वायरल कर देगी. साथ ही लड़की ने ब्लैकमेल करते हुए 20 लाख रुपये देने की बात कही.
इस मामले को लेकर पीड़ित युवक का कहना है कि लड़की इससे पहले भी एक अन्य लड़के के साथ ऐसा ही कर चुकी है. वह झूठे केस में फंसाने के नाम पर इसी तरह लड़कों और उसके घरवालों को ब्लैकमेल करती है.