Dholpur News: धौलपुर रसद विभाग में 2707 क्विंटल गेहूं की हेराफेरी का खुलासा! कम्प्यूटर ऑपरेटर और अधिकारियों की मिलीभगत से डीलरों के नंबर बदलकर POS मशीन में गड़बड़ी की गई. जयपुर से पहुंची तीन सदस्यीय जांच टीम ने बयान दर्ज कर दस्तावेज जब्त किए. रिपोर्ट जल्द होगी प्रस्तुत!
Trending Photos
Rajasthan News: धौलपुर में रसद विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से खाद्यान्न हेराफेरी का मामला सामने आया है. आरोप है कि कम्प्यूटर ऑपरेटर और तत्कालीन जिला रसद अधिकारी ने मिलकर डीलरों के खाद्यान्न को नंबर बदलकर पॉस मशीन में दर्ज किया, जिससे भारी मात्रा में गेहूं की कालाबाजारी की गई. इस घोटाले की शिकायत जयपुर में खाद्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से की गई, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए.
गुरुवार को जयपुर से तीन सदस्यीय टीम धौलपुर पहुंची, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया. जांच टीम में ईओ विजिलेंस देवेंद्र असेरी, डीएसओ विजिलेंस हरी प्रसाद और डिप्टी कमिश्नर फूड रामचरण मीणा शामिल हैं. टीम ने मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए. इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की टीम भी इस मामले की जांच में जुटी है.
शिकायत में आरोप लगाया गया कि बाड़ी ग्रामीण क्षेत्र की राशन दुकान संख्या 9720 (कैलाशी) के नंबर को 14 जनवरी 2025 को बदला गया. नया नंबर अपडेट कर अक्टूबर 2024 का 996 किलो गेहूं दर्ज कर दिया गया और फिर पुराने नंबर को पुनः बहाल कर दिया गया. जब डीलर ने इस धांधली की शिकायत की तो उसे निलंबन की धमकी दी गई. इस तरह कई डीलरों के साथ धोखाधड़ी की गई और करीब 2707 क्विंटल गेहूं का गबन कर लिया गया.
ईओ विजिलेंस देवेंद्र असेरी ने बताया कि शिकायत की पुष्टि के लिए सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. दस्तावेजों की गहन जांच के बाद रिपोर्ट जल्द ही उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी. इस कार्रवाई से रसद विभाग में अफरा-तफरी मच गई है और कई अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Dholpur News: ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरी थीं 60 भैंसें, पुलिस ने करी पशु तस्करी नाकाम
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!