Rajasthan News: 'थप्पड़-चप्पल मारो... कब तक करोगे पुलिस का इंतजार', छात्राओं से बोले राज्यपाल बागडे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2654406

Rajasthan News: 'थप्पड़-चप्पल मारो... कब तक करोगे पुलिस का इंतजार', छात्राओं से बोले राज्यपाल बागडे

Alwar News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने छात्राओं को सशक्त बनने और गलत व्यवहार करने वालों का डटकर सामना करने की सलाह दी. उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि जरूरत पड़े तो थप्पड़ या चप्पल से भी विरोध करें.

Governor Haribhau Bagde

Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे ने अलवर के हल्दीना स्थित राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के द्वितीय चरण से जुड़े 6 करोड़ 165 लाख के कार्यों का शिलान्यास किया. इस मौके पर अलवर सांसद व केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव सहित यूनिवर्सिटी से जुड़े कुलपति शील सिंधु पाण्डे भी उपस्थिति रहे. 

यूनिवर्सिटी से जुड़े कार्यों के बजट की दी जानकारी

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जहां भजनलाल सरकार के दूसरे बजट के तहत अलवर में बालिका सैनिक स्कूल खोले जाने पर खुशी जताई, तो वहीं महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ ने अपने संबोधन के दौरान यूनिवर्सिटी से जुड़े कार्यों के बजट की जानकारी दी. साथ ही इन कार्यों के माध्यम से भविष्य में कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर विकास की बात कही है. साथ ही इस यूनिवर्सिटी के भविष्य में महागुरुकुल बनने की संभावना जताई.

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का छात्राओं को सशक्त बनने का संदेश
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने छात्राओं से कहा कि वे ताकतवर और शक्तिवान बनें. उन्होंने कहा कि गलत व्यवहार करने वालों का डटकर सामना करें और जरूरत पड़े तो थप्पड़ या चप्पल से पीटें. राज्यपाल ने लड़कियों के प्रति समाज की मानसिकता बदलने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि लोग गलत हरकतें होते देखते हैं, लेकिन सिर्फ वीडियो बनाते हैं. पुलिस का इंतजार करने की बजाय लड़कियों को खुद आगे बढ़कर ऐसे लोगों का विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज को अपनी सोच बदलनी होगी और महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी होगी.

रिपोर्टर- स्वदेश कपिल

ये भी पढ़ें- अमेरिका द्वारा भारतीयों के प्रति कड़े रुख पर भड़के गहलोत, बोले- दुनिया के सामने... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news