Sri-Ganganagar News: ग्राम पंचायत 90 जीबी में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी करने के लिए 6 हजार की रिश्वत मांगने वाला सुरक्षा गार्ड राजकुमार 5 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार. एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच तेज की, ग्राम विकास अधिकारी और एलडीसी भी शक के घेरे में.
Trending Photos
Rajasthan News: अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 90 जीबी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सुरक्षा गार्ड राजकुमार को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. सुरक्षा गार्ड ने गांव के ही एक व्यक्ति से प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी करवाने के एवज में 6 हजार रुपये की मांग की थी.
शिकायत मिलते ही हरकत में आई एसीबी
पीड़ित व्यक्ति ने इस अवैध मांग की शिकायत एसीबी को 18 फरवरी 2025 को दर्ज करवाई थी. श्रीगंगानगर एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक वेद प्रकाश लखोटिया ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद आज गुरुवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में ट्रैप कार्रवाई की गई. जैसे ही सुरक्षा गार्ड राजकुमार ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
ग्राम विकास अधिकारी और एलडीसी भी जांच के घेरे में
पीड़ित ने शिकायत में यह भी बताया कि सुरक्षा गार्ड केवल एक मोहरा है, असली लेन-देन ग्राम विकास अधिकारी और एलडीसी के लिए किया जा रहा था. इस आधार पर एसीबी अब ग्राम पंचायत के अन्य अधिकारियों से भी गहन पूछताछ कर रही है.
कार्रवाई जारी, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम
एसीबी की टीम पिछले तीन घंटे से लगातार कार्रवाई कर रही है. ग्राम पंचायत कार्यालय के कंप्यूटर रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं ताकि रिश्वतखोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- Sri-Ganganagar News: फर्जी डिग्री, लापरवाही और मासूम की मौत!
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!