Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes: महावीर जयंती पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1638733

Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes: महावीर जयंती पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये शुभकामनाएं

Happy Mahavir Jayanti Wishes 2023 : महावीर जयंती, भगवान महावीर (Bhagwan mahavir) के जन्म दिवस के पर मनाई जाती है. महावीर जी जैन धर्म (Jainism) के आठवें तीर्थंकर हैं, जिन्होंने जैन धर्म के महत्वपूर्ण सिद्धांतों का प्रचार किया था. उन्होंने अहिंसा, अनेकांतवाद, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य जैसे मूल्यों को अपनाया था. आप अपने परिवार और दोस्तों को महावीर जयंती पर ये शुभकामना संदेश (Greeting Message) भेज सकते हैं. 

 

Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes: महावीर जयंती पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये शुभकामनाएं

Happy Mahavir Jayanti Wishes 2023 : महावीर जयंती भगवान महावीर (Bhagwan mahavir) के जन्म दिवस के पर मनाई जाती है. महावीर जी जैन धर्म (Jainism) के आठवें तीर्थंकर हैं, जिन्होंने जैन धर्म के महत्वपूर्ण सिद्धांतों का प्रचार किया था. उन्होंने अहिंसा, अनेकांतवाद, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य जैसे मूल्यों को अपनाया था. आप अपने परिवार और दोस्तों को महावीर जयंती पर ये शुभकामना संदेश (Greeting Message) भेज सकते हैं. 

Happy Mahavir Jayanti Wishes 2023 : आज महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) मनाई जा रही है. श्वेतांबर जैनियों (Svetambara Jains) के अनुसार भगवान महावीर (Bhagwan mahavir) का जन्म 599 ईसा पूर्व में हुआ था. जबकि दिगंबर जैनों (Digambar Jains) मानते हैं कि उनका जन्म 615 ईसा पूर्व में हुआ था. भगवान महावीर का जन्म वैशाली (Vaishali), बिहार (Bihar) में राजा सिद्धार्थ (Raja siddhartha) और रानी त्रिशला ( Rani Trishala) के पुत्र के रूप में हुआ था. इस दिन का जैन समुदाय (Jain community) में बड़ा माना जाता है.

भगवान महावीर के पांच संदेश (five messages Of Bhagwan mahavir)

भगवान महावीर (Bhagwan mahavir) ने लोगों को सांसारिक सुख  (worldly pleasures) त्यागने कर मोक्ष की तलाश करने का उपदेश दिया. उन्होंने अहिंसा (Nonviolence), सत्यवादिता (Truthfulness), अस्तेय (Asteya), पवित्रता (Purity) और अनासक्ति (Detachment) के पांच उपदेश दिए. हम आपको महावीर जयंती पर कुछ शुभकामना संदेश (Greeting Message) और महावीर के उपदेश (Teachings of Mahavir) बता रहे हैं हैं, जिन्हें आप जयंती पर परिवार और दोस्तों के पास भेज सकते हैं.

भगवान महावीर के उपदेश (Teachings of Lord Mahavira) 

महावीर जिनका नाम है
पालीताना जिनका धाम है
अहिंसा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है.
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 

भगवान महावीर के शुभकामना संदेश (Greeting message Of Mahavir Jayanti)

  • शांतता, समता, बंधुता यांचा संदेश पूर्ण विश्वात पसरवणाऱ्या भगवान महावीर यांच्या जयंतीच्या आपणा सर्वांना हार्दिक शुभेच्छा.
  • ज्यांच्या येण्यामुळे ही सृष्टी आनंदित होते, ते म्हणजे माझे भगवान महावीर. भगवान महावीर जयंतीच्या आपल्या संपूर्ण कुटुंबाला खूप – खूप शुभेच्छा.
  • यांच्या विचारांमुळे आज जगामध्ये शांती नांदत आहे ते म्हणजे माझे भगवान महावीर अशा भगवंतांना वारंवार प्रणाम. भगवान महावीर यांच्या जयंतीच्या कोटी – कोटी शुभेच्छा.
  • सूर्या समान तेज आणि चंद्रप्रमाने शांत व शीतल आहेत माझे भगवान महावीर. त्यांच्या प्रकट दिनानिमित्त आपणा सर्वांना खूप – खूप शुभेच्छा.
  • दुनिया सुधारने से अच्छा है पहले आप खुद को सुधारें, चलिए संकल्प लें, महावीर जयंती की शुभकामनाएं. 
  • जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया. 
  • उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन महावीर जयंती की शुभकामनाएं. 
  • क्रोध को शांति से ,दुष्ट को साधुता से ,कृपण को दान से और असत्य को सत्य से जीतें. महावीर जयंती की शुभकामनाएं.

    ये भी पढ़ें...

    DC vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स की भिड़ंत आज, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

    Shehzada OTT Release: कार्तिक आर्यन की शहजादा अब ओटीटी पर देगी दस्तक, इस दिन होगी रिलीज

Trending news