7 बीघा पर बन रही थी अवैध कॉलोनी,जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने निर्माण को ध्वस्त कर दिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1453030

7 बीघा पर बन रही थी अवैध कॉलोनी,जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने निर्माण को ध्वस्त कर दिया

Jaipur News: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने दो सात बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बसाई जा रहीं अवैध कॉलोनियो के निर्माण को ध्वस्त किया. दस्ते ने पहली कार्रवाई जोन-10 में इकोलॉजिकल जोन में ग्राम -नांगल सुसावतान, नटाटा मोड़ गोरख नाथ मंदिर के पास की.

7 बीघा पर बन रही थी अवैध कॉलोनी,जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने निर्माण को ध्वस्त कर दिया

Jaipur: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए सात बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बसाई जा रहीं अवैध कॉलोनियो के निर्माण को ध्वस्त किया. दस्ते ने पहली कार्रवाई जोन-10 में इकोलॉजिकल जोन में ग्राम -नांगल सुसावतान, नटाटा मोड़ गोरख नाथ मंदिर के पास की, जहां 5 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति-स्वीकृति के और बिना भू-रूपान्तरण करवाये अवैध कॉलोनी बसाने के लिए निर्माण किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें- सरकार के नुमाइंदों द्वारा कलेक्टर को बाहर निकालने की घटना दुखद: मंत्री अर्जुन लाल

ग्रेवल-मिट्टी रोड़, बाउंड्रीवाल, लोहे के गेट, कोठरियां और अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. इसी तरह दूसरी कार्रवाई जोन-10 इकोलॉजिकल जोन क्षेत्र में ग्राम नांगल सुसावतान में ही की गई, जहां करीब 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति-स्वीकृति के और बिना भू-रूपान्तरण करवाये बालाजी विहार विस्तार के नाम से कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. अवैध कॉलोनी में बने निर्माणों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया. जेडीए ने वर्ष- 2019 से आज अब तक 603 नवीन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर निर्माणों को ध्वस्त किया है.

Jaipur: Deepak Goyal

Trending news