ITBP Constable Recruitment 2022: आइटीबीपी कांस्टेबल के 108 पदों पर होगी भर्ती, जानें क्या आवेदन प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1289670

ITBP Constable Recruitment 2022: आइटीबीपी कांस्टेबल के 108 पदों पर होगी भर्ती, जानें क्या आवेदन प्रक्रिया

ITBP Constable Recruitment 2022: आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2022 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है. यह नोटिफिकेशन 108 के लिये जारी किया गया है. जिनमें कॉन्स्टेबल कारपेंटर, Mason और प्लंबर के पद शामिल है. जो व्यक्ति इस भर्ती में अपने आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन माध्यम के द्वारा अपने आवेदन आसानी से कर सकते हैं. 

 

फाइल फोटो.

ITBP Constable Recruitment 2022: आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. कॉन्स्टेबल कारपेंटर, Mason और प्लंबर के पद 108 रिक्त पदों पर यह भर्ती की जायेगी. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हो जायेगी. खास बात यह है कि 17 सितंबर 2022 के पहले उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं.

जो अभ्यर्थी आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए अपने आवेदन करना चाहते हैं, उन की न्यूनतम आयु सीमा में 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष रखी गई है.  इसके साथ ही जो अभ्यर्थी आरक्षित वर्गों से संबंध रखते हैं, उन्हें ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाने वाली है.

आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने जा रहे हैं सामान्य वर्ग ओबीसी वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क को 400 रुपये रखा गया है. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के पदों के वर्गों के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है, वह अपने आवेदन निशुल्क रूप से कर सकते हैं. आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कर सकते हैं.

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को एक बार आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य देखें.

  • आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक आवेदन पत्र आएगा इस में पूछे जाने वाली जानकारी भरे.
  • इसके साथ ही आपको मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • इसके पश्चात अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अंत में सबमिट क्लिक करें यदि आप चाहें तो अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
  •  
  • ये भी पढ़ें- Rajasthan CHO Recruitment 2022 : राजस्थान सीएचओ भर्ती का नोटिफिकेशन इस माह हो सकता है जारी, रहें अवेयर
  • अन्य खबरें पढ़ने के लिए  क्लिक  करें

Trending news