राजस्थान बीजेपी महिला मोर्चा जयपुर शहर की ओर से शुक्रवार को महिला सुरक्षा और बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदर्शन किया गया. मोर्चा कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाने सड़क पर उतरने लगे तो पुलिसकर्मियों के साथ उनकी बहस हो गई.
Trending Photos
Rajasthan BJP Mahila Morcha Protest: बीजेपी विधानसभा चुनाव में महिला अत्याचार और अपराधों को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है. यही कारण है कि बीजेपी महिला मोर्चा लगातार प्रदर्शन कर रहा है. बीजेपी महिला मोर्चा जयपुर शहर की ओर से शुक्रवार को महिला सुरक्षा और बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदर्शन किया गया. मोर्चा कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाने सड़क पर उतरने लगे तो पुलिसकर्मियों के साथ उनकी बहस हो गई.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में उतरने के साथ ही भाजपा ने महिला सुरक्षा को चुनावी मुद्दे में शामिल कर लिया है. बीजेपी प्रदेश भर में महिला हिंसा और महिला दुष्कर्म के मामलों को लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर है. बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से जयपुर गांधी सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया.
कार्यतर्काओं ने महिलाओं पर अत्याचार सम्बंधित तख्तियां हाथों में ले रखी थी. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया. इस दौरान महिला मोर्चा की ओर से गांधी सर्किल के चारों तरफ मानव श्रृंखला बनाने कार्यक्रम था, लेकिन पुलिस ने सीएम का काफिला गुजरने के कारण उसकी अनुमति नहीं दी. इससे महिला मोर्चा और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी दिखाई दी. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने साफ कर दिया कि आज भले ही पुलिस ने उन्हें लाठी के दम पर रोक लिया हो, लेकिन आवाज अब रुकने वाली नहीं है.
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने कहा कि राजधानी जयपुर के एक होटल में जिस तरह से दो बच्चियों को दुष्कर्म करके बंधक बना कर रखा गया, बाद में उन्हें पुलिस द्वारा छुड़ाया गया. राजस्थान में अपराधियों में पुलिस का भी भय नहीं रहा है, इसलिए वह इस तरह के घिनौने काम को अंजाम दे रहे हैं.उन्होंने कहा कि यह कोई एक घटना नहीं है, इस तरह की लगातार घटनाएं प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आ रही है, लेकिन प्रदेश के मुखिया है कि सिर्फ और सिर्फ अपनी ब्रांडिंग करने में लगे हुए हैं.
रक्षा भंडारी ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार के साढ़े चार सालों में जिस तरह से महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है, उससे अब महिलाओं और बच्चियों में घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा है, उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार भले ही मोबाइल की गारंटी दे रही हो, लेकिन सुरक्षा की गारंटी देने में नाकाम साबित हुई है.
जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें मानव श्रृंखला बनाने से रोक दिया. जबकि महिला मोर्चा की ओर से राजस्थान की बेटियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मौन मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम था, शांतिपूर्ण तरीके से होने वाले इस आंदोलन को भी पुलिस ने लाठी के दम पर रोक दिया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में जीत के लिए BJP करेगी 'खेला', इन राज्यों के 200 विधायक अब मरूधरा में करेंगे ये काम
उन्होंने कहा कि आज भले ही पुलिस ने अपनी लाठी के जोर पर महिलाओं की आवाज को दबाने की कोशिश की, लेकिन अब प्रदेश की महिलाएं जाग चुकी है और आने वाले दिनों में महिला मोर्चा की ओर से प्रदेश स्तर पर बड़े विरोध प्रदर्शन होंगे.उन्होंने कहा कि सरकार अपने बचे हुए समय में भी महिला सुरक्षा की ओर ध्यान दें तो उनके पास कम होंगे.
मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग ने कहा कि यह प्रस्थान का बड़ा दुर्भाग्य है कि हरियाली तीज मोके पर महिलाएं घर में सिंजारा मनाने की जगह सुरक्षा की गुहार को लेकर सड़कों पर है. इस सरकार में महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल रही है. घर और बाहर वह सुरक्षित नहीं है. हर दिन एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं और बच्चियों के साथ में दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है. इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं डरा रही है.
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिलाओं से संवाद करके अपने वोट मजबूत करने की कोशिश कर रहे हो, लेकिन यह सभी महिलाएं इस सरकार की ओर सुरक्षा की आस लगाए देख रही है. जयश्री गर्ग ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है कि हम मुख्यमंत्री के सामने प्रदेश की महिला सुरक्षा के मुद्दे को रखने आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांतिपूर्ण आवाज भी नहीं उठाने दी.