Jaipur: लंपी बीमारी को आपदा घोषित करने की मांग को लेकर जनसंख्या फाउंडेशन कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Jaipur: लंपी बीमारी को आपदा घोषित करने की मांग को लेकर जनसंख्या फाउंडेशन कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. जयपुर में कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया और रैली निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने रोक दिया. हालांकि बाद में उन्हें ज्ञापन के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ले जाया गया. प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए कानून की मांग कर रहे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने लंपी की बीमारी से गायों को बचाने के लिए आंदोलन शुरू किया है.
फाउंडेशन की ओर से प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन के निर्देश दिए है. इसके तहत जयपुर में फाउंडेशन अध्यक्ष नारायणराम बेनीवाल के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर इकट्ठा होकर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया. हाथ में बैनर लिए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. इसके बाद कार्यकर्ता रैली के रूप में सिविल लाइन फाटक के लिए रवाना हुए लेकिन शहीद स्मारक से बाहर निकलते ही पुलिस ने उनको रोक दिया, पुलिस ने रोका तो कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर विरोध जताने लगे.
यह भी पढ़ें - मरुधरा में अच्छी बारिश ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 716 बांधों में 81 फीसदी पानी की आवक, 3 साल का कोटा पूरा
इसके बाद पुलिस समझाइश कर एक प्रतिनिधि मंडल को ज्ञापन देने के लिए सीएमओ लेकर गए. फाउंडेशन अध्यक्ष नारायणराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में हर रोज गायें मर रही है. महामारी फैलने की आशंका हो रही है. वहीं दूसरी ओर इस मामले में कुछ भी नहीं कर रही है और महामारी फैल गई तो इसकी चपेट में अन्य पशु भी आ सकते हैं. वहीं दूसरी ओर लंपी से जिनकी गायें मरी है सरकार उन पशुपालकों और किसानों को प्रति गाय 50 हजार का मुआवजा दें.
सरकार हमें मार सकें तो मार दें, गायों को बचाए
आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि गायें मर रही है बच्चों को दूध भी नहीं पिला रहे हैं. राजनीतिक मुद्दा नहीं है, हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे है. मुख्यमंत्री तक हमारी बात पहुंच जाएं हम कानून हाथ में नहीं लेंगे. इसके बाद सीएमओ पहुंचकर प्रतिनिधि मंडल ने 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Gold Price Diwali 2022 : दीवाली पर 50 हजार से नीचे आने पर लपक लो सोना, जानें भाव
राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल
विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी