Jaipur News: जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर 20 दिसंबर को हुए भीषण एलपीजी टैंकर हादसे के एक महीने बाद NHAI ने भांकरोटा के पास स्थित DPS कट को बंद कर दिया है. हादसे के बाद NHAI, JDA, PWD और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की एक विशेष कमेटी गठित की गई थी.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर 20 दिसंबर को हुए भीषण एलपीजी टैंकर हादसे के एक महीने बाद आखिरकार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने भांकरोटा के पास स्थित DPS कट को बंद कर दिया है. इस हादसे में 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने इस कट को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया.
कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर हादसे के बाद NHAI, JDA, PWD और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की एक विशेष कमेटी गठित की गई थी. इस कमेटी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की और सुझाव दिया कि क्लोवर लीफ बनने तक ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाए.
कमेटी की सिफारिशों के अनुसार, अजमेर और किशनगढ़ से आने वाले वाहनों को अब DPS कट के बजाय नरसिंहपुरा फ्लाईओवर के नीचे से महिंद्रा सेज रोड होते हुए रिंग रोड पर भेजा जा रहा है. इस नए रूट से ट्रैफिक को सेज टी-पॉइंट, नेवटा और कलवाड़ा के रास्ते रिंग रोड पर डायवर्ट किया गया है. DPS कट से लगभग 2 किलोमीटर पहले ही ट्रैफिक को शिफ्ट कर दिया गया है ताकि भविष्य में किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके.
प्रशासन का कहना है कि यह कदम हादसों को रोकने और हाईवे पर यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है. क्लोवर लीफ के निर्माण तक यह वैकल्पिक व्यवस्था लागू रहेगी. स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है, हालांकि कुछ ने नए रूट पर ट्रैफिक बढ़ने की आशंका जताई है.
यह कदम हादसों की रोकथाम और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
ये भी पढ़ें- Alwar News: तांत्रिक अनुष्ठान के नाम पर बच्चे की दे दी गई बलि, दर-दर भटक रहा परिवार
Reported By- सचिन शर्मा