Jaipur latest News: जयपुर जिले में दीपावली पर्व से पहले ही पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया था. दीपावली की रोशनी को निहारने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों से जयपुर की सभी होटल्स बुकिंग फूल हो गई थी. ऐसे में शहर में पर्यटक वाहन के साथ स्थानीय वाहनों के आवागमन से जाम के हालात बन रहे हैं. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में ट्रैफिक पुलिस नाकाम साबित हो रही है.
Trending Photos
Jaipur latest News: राजस्थान के जयपुर जिले में दीपावली पर्व से पहले ही पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया था. दीपावली की रोशनी को निहारने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों से जयपुर की सभी होटल्स बुकिंग फूल हो गई थी. जयपुर में पर्यटक रात को रोशनी निहारते तो दिन में पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: भाई दूज पर मिठाई के डब्बे में चाकू लेकर पहुंचा बहन के घर, वार कर...
ऐसे में शहर में पर्यटक वाहन के साथ स्थानीय वाहनों के आवागमन से जाम के हालात बन रहे हैं. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में ट्रैफिक पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ट्रैफिक जाम से देशी-विदेशी पर्यटक परेशान होकर सरकार और ट्रेफिक पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं.
पर्यटन गाइडों का कहना है कि राज्य सरकार और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी का प्रयास प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा पर्यटन को बढावा देना है. देश-विदेश में राइजिंग राजस्थान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जा रहे हैं. साथ ही पर्यटन को बढावा देने के लिए प्रदेश के पर्यटन किले-महल, रेगिस्तान, झीलें, पहाडों पर बर्फ और मेले समेत नए पर्यटन सर्किट का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
फ्रांस के राष्ट्रपति के दौरे के बाद जयपुर में फ्रांस से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इन सब प्रयासों के बाद भी जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था लचर होने से देशी-विदेशी पर्यटक जाम के हालातों से जूझ रहे हैं. शहर की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस पर्यटन स्थलों के आसपास और शहर में वाहनों के जाम को सुचारू करने में नाकाम साबित हो रही है.
जयपुर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों द्वारा संबंधित गाइडों को ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं. वरन ऐसे ही जयपुर शहर के हालात रहे तो आने वाले दिनों में पर्यटक बेरूख हो सकते हैं. जहां प्रदेश में पर्यटन बढ़ाने की बात कही जा रही है. कहीं पर्यटकों की कमी ना आ जाए.
राजधानी जयपुर में पर्यटन सीजन के चलते रोजाना हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों का भ्रमण देखा जा रहा है. जयपुर के आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर, हवामहल समेत पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटकों की चहल कदमी देखी जा रही है. पर्यटकों के आवागमन से राज्य सरकार को रोजाना लाखों-करोडों रूपये की भी आय हो रही है.
वहीं लोगों के लिए रोजगार बढ़ रहा है. पर्यटन से जुडे़ विशेषज्ञों का कहना है कि पर्यटकों की सुविधा बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, पुरातत्व विभाग समेत अन्य विभागों को धरातल पर उतरकर पर्यटन सुविधा के लिए पहल करनी होगी. क्योंकि कागजों और मीडिया में बोलने से काम नहीं हो रहा है. मंत्री और अधिकारियों को पर्यटन सुविधाओं की सुध लेने के लिए ग्राउंड में जाना होगा.