Rajasthan By-Election: राजस्थान उपचुनाव को लेकर दिव्या मदेरणा का बड़ा बयान, "हम किसी के पैर पकड़कर नहीं उठेंगे"
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2499786

Rajasthan By-Election: राजस्थान उपचुनाव को लेकर दिव्या मदेरणा का बड़ा बयान, "हम किसी के पैर पकड़कर नहीं उठेंगे"

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर तंज कसा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rajasthan By-Election: राजस्थान उपचुनाव को लेकर दिव्या मदेरणा का बड़ा बयान, "हम किसी के पैर पकड़कर नहीं उठेंगे"
Rajasthan By-Election: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर तंज कसा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दिव्या मदेरणा ने अपनी पार्टी की सरकार पर भी आक्रामक रुख अपनाया है, खासकर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर. 
 
हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने ओसियां सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है, जिसे दिव्या मदेरणा के सामने पीछे हट जाने के रूप में देखा जा रहा है. यह विकास राजस्थान के राजनीतिक माहौल को और भी दिलचस्प बना देता है.
 
 
दिव्या मदेरणा ने लोहावट विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नागौर और खींवसर में हालात खराब हैं और पिछली बार के चुनाव में बेनीवाल की जीत के वोटों की संख्या पर भी तंज कसा. मदेरणा ने कहा कि वे राजनीति में स्वाभिमान के साथ रहे हैं और समझौते नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार ने हमेशा किसानों की भलाई के लिए काम किया है.
 
दिव्या मदेरणा ने अपने भाषण में कहा कि नकारात्मक राजनीति करने से बुरे परिणाम मिलते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो मदेरणा साहब और न ही महिपाल ने कभी चुनाव हारने की बात कही. दिव्या मदेरणा ने अपने इरादे साफ किए, "हम नई लकीर बनाकर दिखाएंगे, नया कारवां लाएंगे और नए विकास कार्य करेंगे. चुनाव में हम किसी के पैर पकड़कर नहीं उठेंगे, बल्कि अपने बलबूते पर लड़ेंगे.
 
 
दिव्या मदेरणा ने लोहावट की जनता से कहा कि जो भाग्य में लिखा होगा, वह होकर रहेगा, लेकिन राजनीति में समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वे लोगों के बीच जाएंगे, संवाद करेंगे और उनके बीच रहेंगे. मदेरणा ने लोगों से अपील की कि राजनीति के लिए अपने भविष्य से समझौता न करें और अपनी एकता बनाए रखें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई नेता उनका सम्मान नहीं करता है, तो उनका नाम बदल देना.
 
दिव्या मदेरणा का लगभग 5 मिनट 29 सेकंड का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर बिना नाम लिए ही निशाना साधा है. मदेरणा ने अपने भाषण में बेनीवाल की राजनीतिक स्थिति पर तंज कसा, यह कहकर कि उनकी स्थिति खराब है और वे लोगों के पैर पकड़कर वोट मांग रहे हैं. 
 
यह भाषण लोहावट विधानसभा में दिया गया था, जहां मदेरणा ने अपनी राजनीतिक विरासत और अपने परिवार के योगदान को याद दिलाया. उन्होंने यह भी कहा कि वे राजनीति में समझौता नहीं करेंगी और अपने सिद्धांतों पर खड़ी रहेंगी.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 
 

Trending news