Kota News: बदमाशों के खिलाफ पीड़ित परिवार ने लगाई मदद की गुहार, पुलिस नहीं ले रही एक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2616333

Kota News: बदमाशों के खिलाफ पीड़ित परिवार ने लगाई मदद की गुहार, पुलिस नहीं ले रही एक्शन

Kota News: जानलेवा हमले मामले में रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि पुलिस ने धमकी देकर सहमति का दबाव बनाया. हमले के बाद बदमाश सोशल मीडिया पर फिर से धमकी दे रहे हैं. बदमाशों ने लाठियों से हमला कर तीन लोगों को घायल किया था. दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट और धमकी की दी गई है. रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई बड़े सवाल खड़े हुए हैं.

Kota News

Rajasthan News: आस्था नगर इलाके में लाठियां से हमला कर एक व्यक्ति को घायल करने की वारदात को अंजाम देने के मामले में अब पीड़ित दंपति न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इस मामले में मेडिकल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस पीड़ित को ही धमकी देकर राजीनामा करने का दबाव बना रही है.

पीड़ित परिवार ने रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वारदात के बाद से ही पूरा परिवार दहशत में है. और अस्पताल में ही भर्ती बेटे का इलाज करवा रहे हैं. इतना ही नही बदमाश अस्पताल में पहुंचकर जान से मरने तक की धमकी तक दे रहे हैं. न्याय की गुहार लगा रहे पीड़ित दंपति को हर वक्त अनहोनी की आशंका सता रही है.आस्था नगर में एक तीन दिन पहले युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया.

युवक को बचाने आए पिता व दादी पर भी बदमाशों ने लाठियां से हमला कर घायल कर दिया, गंभीर घायल प्रवीण गोस्वामी को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि दो अन्य का प्राथमिक उपचार करवाया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय घायल युवक को थाने बुलाकर राजीनामा करने का दबाव बना रही है. हालांकि दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट व धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि दोनों पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था, तो एक वही वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- विवाहिता ने दी अपनी जान, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाए ये गंभीर आरोप

Reported By- राजेंद्र शर्मा

Trending news