Trending Quiz : राजस्थान का वो फूल जो खाया भी जा सकता है ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2616107

Trending Quiz : राजस्थान का वो फूल जो खाया भी जा सकता है ?

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

Trending Quiz flower which can also be eaten in Rajasthan

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल : राजस्थान के लोक साहित्य में किस देवी-देवता का गीत सबसे लंबा है?
जवाब : राजस्थान के लोक साहित्य में जीणमाता का गीत सबसे लंबा है.

सवाल : दुनिया का एक मात्र ब्रह्मा जी मंदिर कहां है ?
जवाब : अजमेर के पुष्कर में ब्रह्मा जी का मंदिर है.

सवाल  : उस जानवर का नाम बतायें जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब : शेरनी का दूध सबसे महंगा बिकता है. 

सवाल : राजस्थान के पश्चिमी रेतीले भाग की चट्टानें कब की हैं 
उत्तर : जुरासिक या इयोसिन काल

सवाल : राजस्थान में सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
जवाब : राजस्थान में सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला राष्ट्रीय उद्यान रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क है

सवाल : राजस्थान में मानगढ़ नरसंहार कहां हुआ था ?
उत्तर : राजस्थान में मानगढ़ नरसंहार 17 नवंबर 1993 को ब्रिटिश राज में हुआ था. जिसे जलियाँवाला बाग हत्याकांड के समान ही माना जाता है.

सवाल-राजस्थान का वो गांव जहां शादी के बाद दूल्हा अपने घर नहीं आता वापस ?
जवाब-राजस्थान के जवाई गांव में शादी के बाद विदाई दुल्हन की नहीं बल्कि दूल्हे की होती है.

राजस्थान का वो गांव जहां घरों के बाहर दरवाजे नहीं लगाए जाते हैं ?

राजस्थान का वो गांव जहां शादी के बाद दूल्हा अपने घर नहीं आता वापस ?

सवाल-राजस्थान का वो फूल जो खाया भी जा सकता है ?
जवाब- राजस्थान का रोहिड़ा फूल को खाया जाता है, खासतौर पर आयुर्वेदिक दवा को बनाने के लिए इसका प्रयोग होता है.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news