Trending Quiz : राजस्थान का वो गांव जहां शादी के बाद दूल्हा अपने घर नहीं आता वापस ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2616002

Trending Quiz : राजस्थान का वो गांव जहां शादी के बाद दूल्हा अपने घर नहीं आता वापस ?


Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

Trending Quiz village where groom not return to his home after marriage in Rajasthan

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल  - किस देश के लोग बर्फ के घरों में रहते है?
जवाब  - उत्तर ध्रुव क्षेत्र के लोग बर्फ के घरों में रहते है.

सवाल - राजस्थान में विच हंटिंग एक्ट कब लागू हुआ था
जवाब - राजस्थान में विच हंटिंग एक्ट 2015 में लागू हुआ था. ये कानून विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया है. ताकि उन्हे किसी भी प्रकार के अत्याचार से बचाया जा सके.

सवाल  - भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
जवाब  - भारत का सबसे अमीर शहर मुंबई है.

सवाल  - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन सा है?
जवाब - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर विक्टोरिया क्राउन है.

सवाल -राजस्थान में सोने का भंडार कहां मिला था ?
जवाब - राजस्थान के बांसवाड़ा में जगपुरा -भूतिया इलाके में सबसे ज्यादा सोने के भंडार मिले हैं. 

सवाल- राजस्थान में कहां घरों के बाहर दरवाजें नहीं लगाये जाते हैं ?
जवाब- राजस्थान में भीलवाड़ा के खेड़ा गांव में घरों के बाहर दरवाजे नहीं लगाये जाते हैं.
ये भी पढ़ें : 

Trending Quiz : राजस्थान का वो गांव जहां घरों के बाहर दरवाजे नहीं लगाए जाते हैं ?

सवाल-राजस्थान का वो गांव जहां शादी के बाद दूल्हा अपने घर नहीं आता वापस ?

जवाब-राजस्थान के जवाई गांव में शादी के बाद विदाई दुल्हन की नहीं बल्कि दूल्हे की होती है.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news