Alwar News: अलवर की सोमवंशी कॉलोनी में विवाहिता मीनू धोबी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मीनू की मां ने सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. मीनू हरियाणा के नगीना की रहने वाली थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया और जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर जिले के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित सोमवंशी कॉलोनी में 27 वर्षीय विवाहिता मीनू धोबी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की मां का दावा है कि उसकी बेटी को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था.
मीनू का विवाह छह साल पहले अलवर निवासी अर्जुन धोबी के साथ हुआ था. हरियाणा के नगीना निवासी मीनू की मां ने आरोप लगाया कि मीनू की सास के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे, जिसने विवाह करवाया था. उनका कहना है कि वही व्यक्ति सास के कहने पर मीनू को प्रताड़ित करता था.
मीनू मकर संक्रांति के मौके पर अपने मायके गई थी, जहां उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया. लेकिन गुरुवार सुबह ससुराल से फोन आया कि मीनू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की मां का कहना है कि मीनू ऐसा कदम नहीं उठा सकती, क्योंकि वह अपने दो छोटे बच्चों से बहुत प्यार करती थी.
मीनू के पति अर्जुन ने बताया कि घटना के समय वह काम के सिलसिले में घर से बाहर थे. उन्हें घर से फोन पर सूचना मिली कि मीनू ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद वह तुरंत सामान्य चिकित्सालय पहुंचे, जहां शव लाया गया था. मृतका के पीहर पक्ष ने शव ससुराल वालों को देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम बोर्ड से करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की गहनता से जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: मायके में महिला के साथ कई बार हुआ रेप, पति के पास भेजे अश्लील फोटो
Reported By- स्वदेश कपिल