Dungarpur News: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का गिव अप अभियान जारी, खाद्य सुरक्षा योजना से 2296 लोगों ने हटवाए नाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2616413

Dungarpur News: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का गिव अप अभियान जारी, खाद्य सुरक्षा योजना से 2296 लोगों ने हटवाए नाम

Dungarpur News: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपात्र परिवारों के नाम स्वेच्छा से हटाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से गिव अप अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत डूंगरपुर जिले में अभी तक अपात्र 560 परिवारों के 2296 लोगो ने खाद्य सुरक्षा योजना से अपने नाम कटवा लिए है. वही अभियान की अंतिम तारीख 31 जनवरी है वही इसके बाद यदि कोई अपात्र परिवार या व्यक्ति मिलता है तो विभाग की ओर से सम्बंधित परिवार से 27 रुपए किलो के हिसाब से वसूली की जायेगी.

Dungarpur News

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के जिला रसद अधिकारी मणिलाल खिंची ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अवैध रूप से लाभ लेने वाले लाभार्थियो के लिए प्रदेश भर में गिव अप अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत ऐसे व्यक्ति जिनके पास चौ पहिया वाहन हो, आयकर दाता हो, ग्रामीण क्षेत्रो में 1500 स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन पर मकान बना हो और आर्थिक रूप से सक्षम होने के बाद भी खाद्य सुरक्षा योजना में अवैध रूप से लाभ उठा रहे हो वे स्वयम इस अभियान के तहत योजना से गिव अप कर सकते है.

अपात्र 560 परिवारों के 2296 लोगो ने किया गिवअप
जिला रसद अधिकारी मणिलाल खिंची ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के चलाए जा रहे गिवअप अभियान के तहत डूंगरपुर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 2 लाख 87 हजार 469 परिवार चयनित है. इसमें से चौ पहिया वाहनधारी, आयकर दाता, ग्रामीण क्षेत्रो में 1500 स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन पर मकान वाले और आर्थिक रूप से सक्षम अपात्र  560 परिवारों के 2296 लोगो ने अपने नाम योजना से कटवा लिए है. वही नाम कटवाने के लिए 100 आवेदन और लंबित है. जिनके नाम भी योजना से जल्द काटे जायेंगे.

31 जनवरी 2025 तक का समय, फिर होगी 27 रुपए के हिसाब से वसूली
जिला रसद अधिकारी मणिलाल खिंची ने ने बताया की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने अवैध रूप से योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों को 31 जनवरी 2025 तक का समय दिया है. जिसके तहत वे स्वयम योजना से गिव अप करके विभागीय कार्रवाई से बच सकते है. वही उन्होंने बताया की यदि 31 जनवरी 2025 तक अवैध रूप से योजना के लाभार्थी गिव अप नहीं करते है तो विभाग ऐसे लोगो से विभागीय नियमानुसार अब तक उठाये गए गेंहू की 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से वसूली करेगा.

बहरहाल डूंगरपुर जिले में अभी तक 560 अपात्र परिवारों ने अपने नाम योजना से कटवाए है. वही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग निर्देश पर चलाये जा रहे गिव अप अभियान की समाप्ति में कुछ ही दिन शेष है. ऐसे में तय समय में नाम नहीं कटवाने पर अपात्र परिवारों को वसूली का सामान करना पड़ेगा. वही विभाग के इस अभियान से जहा सक्षम लोग योजना से बाहर हो रहे वही पात्र होते हुए भी योजना से वंचित लोगो को योजना का लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: कृषि सचिव राजन विशाल का मुहाना मंडी दौरा

Trending news