Rajsamand News: राजसमंद में एक बार फिर हुआ जी मीडिया की खबर का असर, कांकरोली स्थित सब्जी मंडी के बाहर एक और लगी अवैध सब्जी मंडी की खबर चलाई थी. स्टैंड पर आए दिन रहती थी जाम की समस्या, आने जाने वाले लोग व वाहन चालक होते थे परेशान, खबर चलने के बाद राजसमंद नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी ने ली सुध.
Trending Photos
Rajasthan News: राजसमंद जिले में एक बार फिर जी मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. कांकरोली बस स्टैंड पर राहगीरों और वाहन चालकों को हो रही परेशानी को लेकर जी मीडिया द्वारा चलाई गई खबर के बाद नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की.
दरअसल, कांकरोली बस स्टैंड पर सब्जी मंडी के बाहर ठेले लगाकर अस्थाई सब्जी मंडी बनाई जा रही थी. इससे सड़क पर भारी भीड़ और अव्यवस्था फैल गई थी, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जी मीडिया ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया, जिससे नगर परिषद के अधिकारियों की नींद टूटी और उन्होंने तुरंत इस मामले पर ध्यान दिया.
खबर के बाद नगर परिषद की टीम ने बस स्टैंड पर कार्रवाई करते हुए ठेलों को वहां से हटाया और अव्यवस्था को समाप्त किया. कार्रवाई के बाद मार्ग पूरी तरह साफ-सुथरा नजर आया. इसका सीधा लाभ राहगीरों और वाहन चालकों को मिला, जो अब बिना किसी परेशानी के इस मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.
स्थानीय लोगों ने जी मीडिया और नगर परिषद की इस पहल की सराहना की. उनका कहना है कि पहले यहां भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण रोजाना मुश्किल होती थी, लेकिन अब मार्ग साफ होने से राहत महसूस हो रही है. जी मीडिया की खबर का यह प्रभाव बताता है कि मीडिया जनसमस्याओं को उजागर कर उन्हें हल कराने में कितनी अहम भूमिका निभा सकता है. नगर परिषद की इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन पर भरोसा भी मजबूत हुआ है.
ये भी पढ़ें- आखिर ऐसा कौन सा दबाव था, जिसके चलते अग्निवीर ने दी जान? परिवार ने उठाए सवाल